अस्तित्व ने लगाया नेत्र जांच शिविर, मोतियाबिंद के 20 मरीज मिले

संसू आदित्यपुर सामाजिक संस्था अस्तित्व के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को वार्ड संख्या दो ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:00 AM (IST)
अस्तित्व ने लगाया नेत्र जांच शिविर, मोतियाबिंद के 20 मरीज मिले
अस्तित्व ने लगाया नेत्र जांच शिविर, मोतियाबिंद के 20 मरीज मिले

संसू, आदित्यपुर : सामाजिक संस्था अस्तित्व के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को वार्ड संख्या दो स्थित जुलमटांड सामुदायिक भवन में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 150 लोगों की नेत्र जांच की गई। जिसमें मोतियाबिंद के बीस मरीजों की पहचान की गई। उनका आपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में 20 जनवरी को किया जाएगा। इससे पहले झारखंड इंटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित करके शिविर का उद्घाटन किया। संस्था की अध्यक्ष मीरा तिवारी ने कहा कि अस्तित्व की ओर से हमेशा सामाजिक कार्य किया जाता है। कोरोना काल में संस्था के सदस्यों ने राशन, मास्क, सैनिटाइजर वितरण के अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभियान चलाया था। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिवाकर झा, सांसद प्रतिनिधि अनामिका सरकार, कोल्हान मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष छोटू राय, राहुल पांडेय, अस्तित्व की शशि आचार्या, संजय गोराई, दिनेश गोराई, मनीष आदि लोग मौजूद थे।

शरारती तत्वों ने मुर्गा दुकान में लगाई आग, लाखों की क्षति

संसू, गम्हरिया : गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के बाल्मीकिनगर में शनिवार की देर रात भीम महती की मुर्गा दुकान में अचानक आग लगने से उसमें रखे दर्जनों मुर्गा-मुर्गियां समेत कई अन्य सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकानदार समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने अगलगी में लगभग एक लाख की क्षति होने की बात कही है। उसने आशंका जताई की आग किसी शरारती तत्वों ने लगाई होगी। इस संबंध में दुकान संचालक द्वारा गम्हरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी