ASIA: एसिया चुनाव को लेकर नामांकन शुरू, 28 पदों के लिए होगा चुनाव

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सबसे बड़े उद्यमी संगठन एसिया चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। इसको लेकर 27 जुलाई से 31 जुलाई तक नामांकन का कार्य शुरू हो गया। 27 जुलाई से कुल 28 पदों के लिए नामांकन का कार्य किया जा रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:05 PM (IST)
ASIA: एसिया चुनाव को लेकर नामांकन शुरू, 28 पदों के लिए होगा चुनाव
एसएन खंडेलवाल को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सबसे बड़े उद्यमी संगठन एसिया चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। इसको लेकर 27 जुलाई से 31 जुलाई तक नामांकन का कार्य शुरू हो गया। 27 जुलाई से कुल 28 पदों के लिए नामांकन का कार्य किया जा रहा है। एसएन खंडेलवाल को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। आशियाना स्थित कार्यालय में प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार से सरगर्मी बढ़ गइ है। नामांकन की आखिरी तिथि 31 जुलाई घोषित है। इसमें एसिया के ट्रस्टी से लेकर कार्यकारिणी समिति तक के पदों के लिए नामाकन किया जाएगा।

इन पदों के लिए होगा नामांकन  ट्रस्टी - 1 पद अध्यक्ष -13 महासचिव: 1 पद  कोषाध्यक्ष: 1पद 5: सचिव - 46 उपाध्यक्ष- 47 कार्यकारिणी- 167 पद

तीन पदों के लिए संघर्ष

एसिया में वर्तमान समय में 800 आजीवन सदस्य बनाए गए हैं। इनके द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया जाएगा। इसमें विभिन्न पदों के लिए आगामी 7 अगस्त को चुनाव कार्य एसिया भवन में दोपहर 12 से संध्या 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उसी दिन  चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। इसमें मुख्यरूप से अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए संघर्ष होगा। अब देखना यह होगा कि चुनाव पूर्व की तरह से सर्वसम्मति से होगा या फिर मतदान के जरिए।

chat bot
आपका साथी