सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बांटा गया आर्सेनिक अल्बम-30 दवा

फोटो 6 संसू मुसाबनी बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या विकास समिति ने मुसाबनी संक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:57 PM (IST)
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बांटा गया आर्सेनिक अल्बम-30 दवा
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बांटा गया आर्सेनिक अल्बम-30 दवा

फोटो 6 संसू, मुसाबनी : बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या विकास समिति ने मुसाबनी संकुल के प्रधानाचार्यों के बीच आर्सेनिक अल्बम-30 होम्योपैथिक दवा का निश्शुल्क वितरण किया। निश्शुल्क वितरण का आयोजन हीरालाल नारसरिया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से किया गया था। मुसाबनी संकुल में तीन हजार से अधिक आर्सेनिक अल्बम-30 दवा का वितरण किया गया। विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश विभाग प्रमुख पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए समिति विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करती आ रही है। इसी कड़ी में शिशु विद्या मंदिर में पढ़ने वाले भैया-बहनों, उनके अभिभावक व समाज के लोगों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक अल्बम-30 होम्योपैथिक दवा का निश्शुल्क वितरण किया जा रहा है। शिशु मंदिरों में एक लाख 30 हजार लोगों के बीच इस दवा का निश्शुल्क वितरण करने का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी