वांटेड कृष्णा राव और मोहन राव भालूबासा से गिरफ्तार

कई मामलों में वांछित कृष्णा राव की लंबे समय से थी तलाश।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:30 AM (IST)
वांटेड कृष्णा राव और मोहन राव भालूबासा से गिरफ्तार
वांटेड कृष्णा राव और मोहन राव भालूबासा से गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कई मामलों में वांछित कृष्णा राव और मोहन राव को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र भालूबासा के एक अपार्टमेंट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बिरसानगर थाना में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है। कृष्णा राव और मोहन राव दोनों भाई है। कृष्णा राव कदमा न्यू रानीकुदर का निवासी है। बिष्टुपुर में आयरन ओर कारोबारी राजू की हत्या 2005 में हुई थी। हत्या में उसकी भी संलिप्तता सामने आई थी। इसके बाद से वह कभी पकड़ा नहीं गया। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। उसका सहयोगी मनोज सरकार समेत 10 साथी पकड़े गए थे। परसुडीह और मानगो से अमरनाथ सिंह गिरोह के 15 गुर्गे के पकड़े जाने के बाद कृष्णा राव और मोहित राव के ठिकानों की सूचना पुलिस को मिली थी। सोमवार को पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। चेहरा ढककर पुलिस ले गई। कृष्णा राव पर दो लाख का इनाम भी रहा है। कृष्णा राव को पहचानने वाले जमशेदपुर के अधिकांश पुलिस अधिकारी जिले से बाहर सेवा दे रहे है। लंबे समय के बाद आदित्युपर में बंगाल के रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगे जाने के मामले में उसका नाम सामने आया था।

ट्रक से सरिया चोरी के मामले में चार गिरफ्तार : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र कैरेज कालोनी के पास ट्रक पर लदी सरिया चुराकर बेचने के मामले में बर्मामाइंस थाने की पुलिस ने ट्रक चालक चंदन सिंह उर्फ सोनू, परमेश्वर महली, राजकुमार जायसवाल और टिमल जायसवाल को गिरफ्तार किया है। ट्रक मालिक संजय कुमार की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ बर्मामाइंस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों की निशानदेही पर ट्रक से चोरी गए 34 पीस सरिया पुलिस ने बरामद किए है। ट्रक चालक को ट्रक पर सरिया लेकर ओडिशा जाना था। उसने कैरेज कालोनी के पास ट्रक खड़ा कर दी। चालक ने साथियों की मदद से सरिया को बेच दी।

chat bot
आपका साथी