सुदूर गांव में 'अर्पण' ने बांटी दीपावली की खुशियां Jamshedpur News

शहर की सामाजिक संस्था अर्पण पिछले पांच वर्ष की भांति इस बार पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड पहुंची जहां ब्रजपुर गांव के लगभग 35 परिवारों में दीपावली की खुशियां बांटी। ग्रामीणों को पूजन सामग्री के तौर पर दीया बाती तेल अगरबत्ती मिठाई व खोई दी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sat, 14 Nov 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 09:05 AM (IST)
सुदूर गांव में 'अर्पण' ने बांटी दीपावली की खुशियां Jamshedpur News
सुदूर गांव में 'अर्पण' ने बांटी दीपावली की खुशियां। जागरण

जमशेदपुर (जासं) । शहर की सामाजिक संस्था अर्पण पिछले पांच वर्ष की भांति इस बार पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड पहुंची, जहां ब्रजपुर गांव के लगभग 35 परिवारों में दीपावली की खुशियां बांटी। ग्रामीणों को पूजन सामग्री के तौर पर दीया, बाती, तेल, अगरबत्ती, मिठाई व खोई दी। इन परिवारों के  लगभग 75 बच्चों को उपहार के तौर पर ठंड से बचने के लिए नए गर्म कपड़े, पटाखे, कुरकुरे, फ्रूटी, बिस्कुट, मिठाई व चॉकलेट के पैकेट दिए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई। नए कपड़े, पटाखे व मिठाई पाकर बच्चों ने जमकर मस्ती की।

अपने बच्चों को खुशी से झूमता देख बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी खुशी से झूम उठे। उन्होंने अर्पण के सदस्यों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जुगून पांडे ने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी कमाने में मुश्किल आती है। अब ऐसे लोग अपने बच्चों को इस तरह के सामान नहीं दिला सकते, लेकिन हम इन्हें उपहार के तौर पर ये चीजें दे सकते हैं। उनमें खुशियां बांट सकते हैं। हम किसी को या कोई हमें उपहार दे या ना दे, लेकिन जरूरतमंद-गरीब परिवारों को हमें उपहार जरूर देना चाहिए, असल में उपहार उन्हें बांटिए, जिन्हें सबसे ज्यादा इनकी जरूरत है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, बिभाष मजूमदार, उपेंद्र कुमार, विक्रम ठाकुर, घनश्याम भिरभरिया, सुमन कुमार, धीरज चौधरी, तरनप्रीत सिंह, अभिषेक पांडे, राहुल तिवारी, दीपक सिंह, विक्की तारवे, मोहन दास, शेखर मुखी, रवि गिल, शशि मुखी, बिट्टू मुखी, मनोज हलदर, राजू कुमार, रवि खंडेलवाल, सुदेश मुखी, प्रशांत कुमार, सूरज बाग, विकास गुप्ता, आकाश सिंह, सनोज चंद्र, अनूज मिश्रा, लकी जायसवाल, आनंद दीक्षित, रामा राव, विवेक मिश्रा आदि सदस्यों का अहम योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी