सिंहभूम चैंबर के चुनाव में एक और पदाधिकारी का उम्मीदवार हटा Jamshedpur News

इस बार सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में अब तक महासचिव पद के लिए भरत वसानी और श्रवण काबरा में टक्कर दिख रही है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:44 PM (IST)
सिंहभूम चैंबर के चुनाव में एक और पदाधिकारी का उम्मीदवार हटा  Jamshedpur News
सिंहभूम चैंबर के चुनाव में एक और पदाधिकारी का उम्मीदवार हटा Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं)। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री का चुनाव 24 सितंबर को होना है। इसकी चुनाव प्रक्रिया के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 सितंबर को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी। यह समय सीमा समाप्‍त होने से पहले ही मानद सचिव (जनसंपर्क-कल्याण) पद के उम्मीदवार पदम कुमार अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

इसके साथ ही इस पद पर अनिल मोदी निर्विरोध हो गए। ज्ञात हो कि इससे पहले चैंबर चुनाव में ट्रस्टी निर्मल कुमार काबरा, अध्यक्ष अशोक भालोटिया, मानद सचिव (व्यापार-वाणिज्य) सत्यनारायण अग्रवाल, मानद सचिव (कर-वित्त) राजीव अग्रवाल के अलावा मानव कोषाध्यक्ष के पद पर दिलीप गोलछा विरोध हो चुके हैं। इस बार के चुनाव में अब तक महासचिव पद के लिए भरत वसानी और श्रवण काबरा में टक्कर दिख रही है। काबरा भी सोंथालिया गुट के हैं और पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के कार्यकाल में महासचिव रह चुके हैं।

ज्ञात हो कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर पिछले दिनों से व्‍यापारी वर्ग में काफी हलचल मची हुई है। जिन पदों के लिए चुनाव होने हैं उनपर मुकाबला रोचक होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी