नेशनल राइफल शूटिग में अनन्या का दमदार प्रदर्शन

चाकुलिया की बेटी अनन्या बक्शी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे नेशनल राइफल शूटिग प्रतियोगिता में रविवार को दमदार प्रदर्शन किया। अनन्या ने 654 में से 596.6 अंक प्राप्त किया जिसके बाद उसे रिनाउंड शूटर के रूप में चयनित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:30 AM (IST)
नेशनल राइफल शूटिग में अनन्या का दमदार प्रदर्शन
नेशनल राइफल शूटिग में अनन्या का दमदार प्रदर्शन

संसू, चाकुलिया : चाकुलिया की बेटी अनन्या बक्शी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे नेशनल राइफल शूटिग प्रतियोगिता में रविवार को दमदार प्रदर्शन किया। अनन्या ने 654 में से 596.6 अंक प्राप्त किया जिसके बाद उसे रिनाउंड शूटर के रूप में चयनित किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम की घोषणा प्रतियोगिता के समापन पर आगामी 10 दिसंबर को की जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए अनन्या की मां सीमा सरकार ने बताया कि नेशनल राइफल शूटिग प्रतियोगिता की सब यूथ ग्रुप में देश भर से पहुंचे प्रतिद्वंद्वियों के बीच 14 वर्षीय अनन्या ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिभागी को 654 में से 622 अंक लाने होते हैं। इसके लिए अनन्या को आगे एकेडमी की तरफ से 5 मौके मिलेंगे जिनमें वह ट्रायल देगी। इन में चयनित होने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के लिए खेल सकेगी। विदित हो कि अनन्या शहर के टीचर्स कालोनी निवासी दिव्येंदु बक्शी एवं सीमा सरकार की पुत्री है। वह ओडिशा के तालचर स्थित डीएवी विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के बाद अनन्या के माता-पिता भी उसके साथ भोपाल गए हुए हैं। शाखा नहर में मिट्टी डाल कर किया बंद, शिकायत पर पहुंची पुलिस : स्वर्णरेखा परियोजना विभाग द्वारा जहां दो करोड़ खर्च कर शाखा नहर की साफ-सफाई एवं मरम्मत करने में लगी है। ताकि सिचाई के लिए किसान को परेशनी न हो। वही जोडिसा पंचायत के बड़बिल गांव में दो शाखा नहर में जमशेदपुर के नमन रिएलिटी डेवलपर कंपनी ने मिट्टी डाल कर सड़क निर्माण कर रहा है। मिट्टी डालने से शाखा नहर से किसान के खेत तक पानी जाना बंद हो गया। गांव के कुछ किसानों ने नहर में मिट्टी डालने की शिकायत थाना में की शिकायत पर गालूडीह पुलिस ने रविवार को मौके पर पहुंच कर जांच किया। किसानों से मामले की जानकारी ली, शिकायत सही पाया, पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने की बात की। किसानों ने कहा कि शाखा नहर बड़बिल से घीकुली गांव तक सिचाई के लिए निर्माण किया गया, पर कुछ बाहरी लोग जमीन खरीद कर अपने फायदे के लिए नहर बंद कर सड़क निर्माण कर रहे है, नहर बंद होने से हम किसानों की खेती कार्य प्रभावित होगा। इस संबंध में नमन रियालिटी के मालिक विकास शर्मा से पूछे जाने पर कहा मिट्टी डालने के दौरान नहर ध्यान में नहीं रहा। दो दिनों के अंदर नहर से मिट्टी हटा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी