Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें, आनंदविहार एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक रहेगी रद Jamhsedpur News

Indian railway. कोहरे की वजह से आनंद विहार एक्‍सप्रेस 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक नहीं चलेगी। इस ट्रेन का रिजर्वेशन इस दौरान नहीं होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:38 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:38 AM (IST)
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें, आनंदविहार एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक रहेगी रद Jamhsedpur News
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें, आनंदविहार एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक रहेगी रद Jamhsedpur News

जमशेदपुर, जासं।  लगातार बढ़ रही ठंड के कारण ट्रेक पर कोहरा छाने लगा है और ट्रेन का परिचालन इसमें बाधित हो रहा है। दक्षिण-पूर्व रेलवे के ट्रेन परिचालन पर भी कोहरे का असर पडऩे लगा है। खास तौर पर पंजाब, नयी दिल्ली, कानपुर, जयपुर, लखनऊ  से आने वाली ट्रेनों पर इसका असर दिखाई देने लगा है। जिसको देखते हुए ट्रेन संख्या 22857 सांतरागाछी-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक रद कर दिया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस को  17 दिसंबर से 28 जनवरी तक रद कर दिया गया है। वहीं इस दौरान इस ट्रेन में बर्थ का रिजर्वेशन भी नहीं किया जा रहा है।

60 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेगी ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोहरे के कारण सुरक्षित ट्रेनों का परिचालन करने के लिए अहम कदम उठाते हुए कोहरे में ट्रेनों की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे रखने के निर्देश जारी किए हैं। कोहरा के कारण ट्रेन के चालक को सिग्नल व ट्रैक दिखाई नहीं पड़ता है जिसके कारण हादसे का खतरा बढ़ जाता है। जिस रूट में कोहरा कम हो वैसे ट्रैकों में ट्रेनों की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक रखी जा सकती है, लेकिन यह ट्रेन के चालक खुद निर्णय लेंगे। ट्रेन के चालकों को बताया गया है कि निकटवर्ती गेटमैन और रेलवे फाटक पार करने वालों को चेतावनी देने के लिए ट्रेन की सीटी बार बार बजाएं।

रेड टेल लैंप लगाए जाएंगे ट्रेन के अंतिम कोच में 

घने कोहरे में ट्रेन की अंतिम कोच पर चमकने वाली रेड टेल लैंप लगाने के निर्देश रेलवे ने दिए हैं। ताकि ट्रेन के चालक सामने जा रही ट्रेन को देख सके। 

chat bot
आपका साथी