Jamshedpur News : राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को आनंद बिहारी ने किया सम्मानित

Jamshedpur News जिला के जूनियर और सब जूनियर मुक्केबाजों को जिन्होंने राज्य प्रतियोगिता में पदक पाया है उन्हें कांग्रेस के वरीय नेता आनंद बिहारी दुबे द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही ओलंपियन अनु लकड़ा एशियाड मेडलिस्ट बिरजू शाह को भी सम्मानित किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 05:57 PM (IST)
Jamshedpur News : राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को आनंद बिहारी ने किया सम्मानित
राज्य प्रतियोगिता में पदक विजेताआे के साथ कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे।

जमशेदपुर, जासं। जिला के जूनियर और सब जूनियर मुक्केबाजों को जिन्होंने राज्य प्रतियोगिता में पदक पाया है उन्हें कांग्रेस के वरीय नेता आनंद बिहारी दुबे द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही ओलंपियन अनु लकड़ा, एशियाड मेडलिस्ट बिरजू शाह, पूर्व कोच पीसी स्वामी, बिरसा बॉक्सिंग सेंटर के संस्थापक ई लकड़ा एवं कोच वेनशन स्मिथ को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पीसी स्वामी की आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने बताया कि 11 वर्षों बाद जिला मुक्केबाजी और मुक्केबाजों का सम्मान देखकर मेरी आंखें भर आईं । आनंद बिहारी दुबे ने सभी खिलाड़ियों और कोच को यह विश्वास दिलाया कि आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में पूर्वी सिंहभूम के मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वह उनका उत्साहवर्द्धन करते रहेंगे।

इन मुक्केबाजों ने हासिल किए मेडल

44 से 46 किलोग्राम में रवि कुमार गोल्ड । 46 से 48 किलो पिंटू मुखर्जी गोल्ड । 48 से 50 किलो साहिल कुमार ठाकुर गोल्ड। 50 से 52 किलो समीर सिंह सिल्वर। 54 से 57 सूरज राणा सिल्वर। 63 से 66 किलो विवेक महतो गोल्ड ।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

इस अवसर पर ई लकड़ा, पीसी स्वामी, अनु लकड़ा, बिरजू साह, सीबी नायक, विपुल कुमार, गुरुपदो गोराई , वेल्सन स्मीथ, सूरज साह, कार्तिक महतो अमित, पंकज सिन्हा, शैलेश वर्मा, मंगल पाल, मनोज पांडेय, डेविड नाथन एस रब्बानी, सुनीता पाल, लाल्टू गोराई, चार्लस स्मिथ, रोशन कोच, सुखलाल सोय, विजय बोदरा, राजेश नायक विनोद सिंह,नवीन कुमार, सामंतो कुमार सहित कई कोच और बहुत सारे मुक्केबाज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी