नगर पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव शुरू

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सप्ताह व्यापी स्वच्छता अभियान सोमवार से शुरू हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन वार्ड संख्या 7 8 एवं 10 में नगर पंचायत द्वारा गठित टीमों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लोगों को कचरा पृथक्करण के बारे में बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:30 AM (IST)
नगर पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव शुरू
नगर पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव शुरू

संवाद सूत्र, चाकुलिया : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सप्ताह व्यापी स्वच्छता अभियान सोमवार से शुरू हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन वार्ड संख्या 7, 8 एवं 10 में नगर पंचायत द्वारा गठित टीमों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लोगों को कचरा पृथक्करण के बारे में बताया गया। मौके पर मौजूद नगर प्रबंधक मोनिस सलाम ने बस्ती वासियों को कचरा अलग करने के फायदे बताए। 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलनेवाले इस कार्यक्रम के मुताबिक 28 सितंबर को मोहल्ला एसोसिएशन के बीच स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा। 29 सितंबर को वार्ड संख्या 7, 9 एवं 10 में जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों को साफ रखने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक शौचालय के बाहर क्यूआर कोड लगाते हुए आम जनों को अपना फीडबैक देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। एक अक्टूबर को नगर पंचायत कार्यालय द्वारा गठित टीम विभिन्न कबाड़ी वालों के बीच सर्वे करेगी। कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले एवं कचड़े का उचित निस्तारण करने वाले को सम्मानित करते हुए उनसे अनुभव साझा करने को कहा जाएगा। उसी दिन वार्ड संख्या 7 अंतर्गत नगर भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच कचरा से कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके विजेता ग्रुप को पुरस्कृत किया जाएगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सफाई मित्र सम्मान का आयोजन होगा जिसमें सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। 3 अक्टूबर को प्रोजेक्टर के माध्यम से जर्नी टू वेस्ट के वीडियो का प्रसारण होगा।

chat bot
आपका साथी