अमलागोड़ा मार्ग की होगी मरम्मत, लगेगी लाइट

अत्यंत जर्जर हो चुकी चाकुलिया से अमलागोड़ा जाने वाली सड़क की मरम्मत को लेकर विधायक समीर महंती ने पहल की है। इस संबंध में विधायक ने चाकुलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से कहा है कि सड़क का जो हिस्सा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आता है उसकी मरम्मत वे नगर पंचायत की निधि से करवा दें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:30 AM (IST)
अमलागोड़ा मार्ग की होगी मरम्मत, लगेगी लाइट
अमलागोड़ा मार्ग की होगी मरम्मत, लगेगी लाइट

संवाद सूत्र, चाकुलिया : अत्यंत जर्जर हो चुकी चाकुलिया से अमलागोड़ा जाने वाली सड़क की मरम्मत को लेकर विधायक समीर महंती ने पहल की है। इस संबंध में विधायक ने चाकुलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से कहा है कि सड़क का जो हिस्सा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आता है उसकी मरम्मत वे नगर पंचायत की निधि से करवा दें। सड़क के शेष हिस्से की मरम्मत विधायक निजी स्तर से कराएंगे। विधायक के निर्देश के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत के कनीय अभियंता लखींद्र माहली को सड़क का जायजा लेने भेजा। मौके पर झामुमो नेता राकेश महंती, विशाल बारिक, राजा बारिक, पुलक महापात्र, राजू कर्मकार, बुलबुल मंडल, विकास परिहारी, कांत बारिक, गौर कर्मकार आदि भी मौजूद थे। झामुमो नेताओं एवं ग्रामीणों के साथ जेई सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान तय हुआ कि सड़क किनारे उगी हुई जंगली झाड़ियों की सफाई, रोशनी की व्यवस्था एवं सड़क की मरम्मत हेतु जल्द से जल्द पहल की जाएगी। बता दें कि चाकुलिया से अमलागोड़ा होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली सड़क की हालत लंबे अरसे से बदहाल है। सड़क पर गड्ढों की भरमार तो है ही दोनों तरफ झाड़ी झुरमुट भर गए हैं। इससे क्षेत्र में आए दिन घूम रहे जंगली हाथियों के खतरे को देखते हुए आवागमन करने वाले ग्रामीण भयभीत हैं। इसे लेकर ग्रामीण विधायक से पहले ही सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं। विश्व हिदू परिषद ने आतंकवाद का पुतला फूंका : झारखंड उड़ीसा एवं बंगाल के सीमाओं से सटे डोमजुड़ी पंचायत के जामसोला-बनाबुड़ा ग्रामीण इलाकों में विश्व हिदू परिषद द्वारा जम्मू कश्मीर एवं बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं पर आक्रमण के आक्रोश में शेख हसीना एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया। यह कार्यक्रम लगातार ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा है। इस मौके पर कल्याण श्यामल, पिकलु घोष, जगन्नाथ नायक ,रतन कुमार दास , समीर सेनापति , रोहन नायक,सुनील नायक ,बंबा दास, रामदास, पदमालोचन दास, अजय दास, कुलरखा नायक,राजा दास सुखदेव मुंडा,अभिषेक बेरा,पप्पू दास, विद्युत बेरा, कुश दास आदि ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम किया गया।

chat bot
आपका साथी