अमाडुबी आएंगे भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव एमएन सिन्हा का 27 सितंबर को अमाडुबी के संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासनिक महकमा रेस हो गया है। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी अंचलाधिकारी सदानंद महतो घाटशिला अंचल अधिकारी राजीव कुमार कनीय अभियंता प्रेम कुमार गिरी रोजगार सेवक प्रणव महतो रेश्मा कुमारी अमाडुबी कलामंदिर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:15 AM (IST)
अमाडुबी आएंगे भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव
अमाडुबी आएंगे भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव

संसू, धालभूमगढ़ : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव एमएन सिन्हा का 27 सितंबर को अमाडुबी के संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासनिक महकमा रेस हो गया है। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी, अंचलाधिकारी सदानंद महतो, घाटशिला अंचल अधिकारी राजीव कुमार, कनीय अभियंता प्रेम कुमार गिरी, रोजगार सेवक प्रणव महतो, रेश्मा कुमारी, अमाडुबी कलामंदिर पहुंचे। कलामंदिर के सचिव सह ग्राम प्रधान कमल गोप को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एसडीओ ने कहा कि अमाडुबी कला मंदिर की साफ-सफाई की स्थिति खराब है। भारत सरकार के सचिव सहित कई सचिव के आने की संभावना को देखते हुए अमाडुबी कला मंदिर परिसर की विशेष साफ-सफाई करें। इस दौरान कोटेज व शौचालय की सफाई करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी को कहा कि इस कार्य की जिम्मेवारी लें एवं सभी कार्य कराएं। खंडामौदा प्लस टू उवि में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता : प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा प्लस टू उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाध्यापक हिमांशु प्रहराज की अध्यक्षता हुए। खेलकूद का आयोजन बहरागोड़ा बीएड कॉलेज के ट्रेनिग शिक्षकों ने किया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें खेलों की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया।

खेलकूद प्रतियोगिता में रंगोली, मेहंदी, क्विज समेत आदि का आयोजन किया गया था। जहां मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौमोश्री माइती, द्वितीय स्थान अनुपमा बेरा तथा तृतीय स्थान रीता मुंडा को प्राप्त हुआ। इसी तरह रंगोली और क्विज प्रतियोगिता में सभी ग्रुप के छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन करने पर सभी को विजेता बनाया गया।

कार्यक्रम में प्रबंधक ट्रेनिग शिक्षक हरिहर दास व बिशु सीट ने उपस्थित सभी बच्चों को खेलों की महत्ता पर विस्तार से बताया। मौके पर बीएडी ट्रेनिग कॉलेज के विद्यार्थी पवन दास, फाल्गुनी दास, तापश्री बारीक, मनीषा दास, पबित्र सेन समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी