ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने घाटशिला कॉलेज में पीजी की सीट बढ़ाने की मांग

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) की ओर से पीजी में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर घाटशिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर संगठन के छात्र प्रतिनिधियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत प्राचार्य डॉ. पी के गुप्ता को कुलपति के नाम लिखा गया ज्ञापन सौंपा।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:35 PM (IST)
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने घाटशिला कॉलेज में पीजी की सीट बढ़ाने की मांग
घाटशिला काॅलेज के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन करते एआइडीएसओ के प्रतिनिधि

संवाद सहयोगी, घाटशिला : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) की ओर से पीजी में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर घाटशिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर संगठन के छात्र प्रतिनिधियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत प्राचार्य डॉ. पी के गुप्ता को कुलपति के नाम लिखा गया ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में घाटशिला कॉलेज एआईडीएसओ के सचिव सुबोध कुमार माहली तथा अध्यक्ष राहुल महतो ने बताया कि घाटशिला कॉलेज में विगत दिनों पीजी की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन करवा रहे थे, लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पीजी में नामांकन के आवेदक विद्यार्थियों के अनुरूप सीट उपलब्ध नहीं कराया गया है। घाटशिला कॉलेज में अधिकांश विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर और आदिवासी बहुल क्षेत्र से आते हैं। नामांकन नहीं होने की वजह से विद्यार्थी हताश और निराश हैं और अपने भविष्य को अंधकार में महसूस कर रहे हैं। छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति से आग्रह किया है कि छात्र हित को ध्यान रखते हुए पीजी में नामांकन के लिए प्राप्त सीट बढ़ाकर सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए।

chat bot
आपका साथी