सभी बीएलओ व सुपरवाइजर अपने मोबाइल में डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाइन एप

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकरी सह अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार हेंब्रम ने सोमवार को मुसाबनी अंचल अन्तर्गत सभी सुपरवाइजर के साथ अपनी पहली बैठक किया। इसमें सुपरवाइजर को बताया गया कि वोटर हेल्पलाइन एप सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है एवं मतदाताओं को डाउनलोड कराने से संबंधित दिनांक 21 और 22 सितम्बर को मतदान केन्द्रों में कार्यालय अवधि के दौरान कैंप लगाया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:30 AM (IST)
सभी बीएलओ व सुपरवाइजर अपने मोबाइल में डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाइन एप
सभी बीएलओ व सुपरवाइजर अपने मोबाइल में डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाइन एप

संसू, मुसाबनी : सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकरी सह अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार हेंब्रम ने सोमवार को मुसाबनी अंचल अन्तर्गत सभी सुपरवाइजर के साथ अपनी पहली बैठक किया। इसमें सुपरवाइजर को बताया गया कि वोटर हेल्पलाइन एप सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है एवं मतदाताओं को डाउनलोड कराने से संबंधित दिनांक 21 और 22 सितम्बर को मतदान केन्द्रों में कार्यालय अवधि के दौरान कैंप लगाया जाना है। जिसमें मतदाता को मोबाइल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराना है। इस एप से मतदाता खुद भी अपने सभी तरह के फॉर्म को भर सकते है। साथ ही मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं को गरुड़ एप में अपलोड किया जाना है। सभी सुपरवाइजर को बीएलओ के साथ बैठक करते हुए अनुभाग बनाने हेतु विचार विमर्श करने को कहा गया है। इसके साथ ही बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर घर जाकर सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लेना है। इस बैठक में सभी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर निर्वाचन कृष्णा चौधरी उपस्थित थे। केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था का एसडीओ से शिकायत : झारखंड एकता शक्ति संगठन (झाएश) संगठन के अध्यक्ष महेश करवा के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के नाम एक ज्ञापन सौंप कर मुसाबनी प्रखंड के केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। झारखंड एकता शक्ति संगठन के अध्यक्ष महेश करवा ने कहा कि केंदाडीह स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला वार्ड में पंखे की कमी के कारण मां और बच्चे दोनों को ही गर्मियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को जो पानी दिया जाता है उस पानी टंकी में ढक्कन ही नहीं है, टंकी के अंदर गंदे पानी तथा छोटे-छोटे कीड़े तैर रहे है। अस्पताल में एक बूढ़ी महिला एक बदबूदार वार्ड में कंबल उड़कर सोई हैं। उस बदबूदार वार्ड में लोग एक मिनट नहीं रह पाएंगे। उस बदबूदार वार्ड में वह बूढ़ी महिला कई दिनों से जमीन पर ही लेटी हुई है, ना ही उसका इलाज चल रहा है और ना ही उसे अच्छे जगह में शिफ्ट किया जा रहा है। यही कारण गरीब से गरीब लोग सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जाना पसंद नहीं करते हैं। झारखंड एकता शक्ति संगठन ने केंदाडीह उपस्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है। अनुमंडल पदाधिकारी से आग्रह किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महेश करूवा, विवेक बेरा, प्रदीप करूवा, सौरव पात्र समेत अन्य शामिल रहें।

chat bot
आपका साथी