आखिर कब बनेगी जर्जर व जानलेवा सड़क

जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो के प्रयास से जल्द ही बादिया विवेकानंद चौक से बागजाता माइंस तक पक्की सड़क का निर्माण होगा। वर्ष 2019 से ही स्थानीय ग्रामीण यह बातें सुनते आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:30 AM (IST)
आखिर कब बनेगी जर्जर व जानलेवा सड़क
आखिर कब बनेगी जर्जर व जानलेवा सड़क

संवाद सूत्र, मुसाबनी : जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो के प्रयास से जल्द ही बादिया विवेकानंद चौक से बागजाता माइंस तक पक्की सड़क का निर्माण होगा। वर्ष 2019 से ही स्थानीय ग्रामीण यह बातें सुनते आ रहे हैं। इन तीन वर्षों में सड़क की स्थिति जर्जर व जानलेवा हो चुकी है। सड़क पर बने अनगिनत गड्ढे व बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भरने से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर गढ्डे हैं या गढ्डे में सड़क, इसका आकलन करना मुश्किल हो गया है। वर्तमान में बादिया स्थित विवेकानंद चौक से बागजाता माइंस तक सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। कहीं गढ्डों में पत्थर बिछाए गए हैं तो कहीं मुरुम डाला गया है। इस कारण ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क मार्ग से बागजाता माइंस के यूरेनियम अयस्क की ढुलाई भी होती है। प्रतिदिन सैंकड़ों हाइवा इस सड़क पर आवागमन करते हैं। इस मार्ग से विक्रमपुर, बालिडूंगरी, दोलमाकोचा, दागोड़ा, सारूदा, फुलझरी, बाकड़ाकोचा आदि गांव के ग्रामीण मुसाबनी आते हैं। 10 फरवरी 2016 को बाकड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सांसद विद्युत वरण महतो को सड़क की जर्जर अवस्था की जानकारी दी थी। साथ ही सड़क का निर्माण कराने की मांग की थी। सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि यूसिल के माध्यम से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। परंतु छह वर्ष बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि यूसिल कंपनी ने सीएसआर के तहत इस सड़क के निर्माण के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। मेकॉन कंपनी की ओर से सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी निकाला गया है। संवेदकों ने टेंडर भी भरा है। फिर भी सड़क निर्माण कार्य का अब तक शिलान्यास नहीं हुआ है। ग्रामीण इस उलझन में हैं कि सड़क बनेगी या नहीं। इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों लोगों को आजादी के बाद भी पक्की सड़क नसीब नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी