महत्वपूर्ण : जमीन माफिया अमूल्यो कर्मकार समेत तीन के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित, दो पर जांच जारी

हत्या आरोपितों और हत्या के साजिशकर्ता अमूल्यो कर्मकार और मृतक प्रकाश यादव के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:48 PM (IST)
महत्वपूर्ण : जमीन माफिया अमूल्यो कर्मकार समेत तीन के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित, दो पर जांच जारी
महत्वपूर्ण : जमीन माफिया अमूल्यो कर्मकार समेत तीन के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित, दो पर जांच जारी

जासं, जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र जोन संख्या वनबी साधुडेरा हरिमंदिर के सामने हुए अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या मामले में अनुसंधान अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को अदालत में आरोपित अमूल्यो कर्मकार, राम रविदास उर्फ छोटकू और विश्वनाथ मुंडा उर्फ जीतू मुंडा के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित कर दिया। दो अन्य नामजद आरोपित गौतम घोष और राजकिशोर मुखी पर अनुसंधान जारी रहने की जानकारी अदालत को दी गई हैं। गौरतलब हैं कि बिरसानगर में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री का विरोध किए जाने के कारण जमीन माफिया अमूल्यो कर्मकार ने तीन लाख रुपये सुपारी देकर अधिवक्ता प्रकाश यादव की 22 जुलाई की रात निर्ममतापूर्वक हत्या करवा दी थी। अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या की गई थी। लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार किया गया था। मृतक भाजपा से भी जुड़े थे। हत्या के विरोध में जमशेदपुर समेत पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया था। मृतक के स्वजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की थी। भाजपा ने आंदोलन किया था। पुलिस ने हत्या के आरोपित अमूल्यो कर्मकार, राम रविदास उर्फ छोटकू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सभी ने हत्या में संलिप्तता स्वीकार की थी। तब से आरोपित जेल में बंद हैं। प्रकाश यादव की हत्या मामले में पुलिस ने काफी तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए हैं। हत्या आरोपितों और हत्या के साजिशकर्ता अमूल्यो कर्मकार और मृतक प्रकाश यादव के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली है। हत्या के पहले प्रकाश यादव ने सोशल मीडिया पर जमीन माफिया की करतूत और उन पर हमला होने की जो आशंका व्यक्त करते हुए मैसेज किया था। उसे भी पुलिस ने साक्ष्य तौर पर जुटाया हैं। हत्या में प्रयुक्त रॉड भी बरामद किया हैं। कॉल डिटेल में स्पष्ट हैं हत्या के समय अमूल्यो सरकार घटना के आस-पास मौजूद था। प्रकाश यादव के भाई अधिवक्ता दिनेश कुमार की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

chat bot
आपका साथी