साहसिक पर्यटन का हिस्‍सा बन चहक उठे ग्रामांचल के बच्‍चे, देखिए तस्‍वीरें Jamshedpur News

Adventure. ट्रेकिंग पारा-सेलिंग क्लाइम्बिंग रोप-कोर्स इनके लिए खास अनुभव है। बच्‍चों का उत्‍साह देखते ही बन रहा हैै। ग्रामांचल के बच्‍चों को भागीदारी का मौका दिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 01:10 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 02:47 PM (IST)
साहसिक पर्यटन का हिस्‍सा बन चहक उठे ग्रामांचल के बच्‍चे, देखिए तस्‍वीरें Jamshedpur News
साहसिक पर्यटन का हिस्‍सा बन चहक उठे ग्रामांचल के बच्‍चे, देखिए तस्‍वीरें Jamshedpur News

जमशेदपुर, जेएनएन।  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर शहर से सटे डिमना लेक परिसर में साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया है। शनिवार को शुरू हुआ यह आयोजन दो मार्च तक चलेगा। इसमें ग्रामांचल के बच्‍चों को भागीदारी का मौका मुहैया कराया जा रहा है। 

ट्रेकिंग, पारा-सेलिंग, क्लाइम्बिंग, रोप-कोर्स इनके लिए खास अनुभव है। बच्‍चों का उत्‍साह देखते ही बन रहा हैैै।गौरतलब है कि साहसिक पर्यटन महोत्‍सव के आयोजन के  संबंध में पिछले दिनों उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई थी।  बैठक में साहसिक पर्यटन महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाई गई थी। 

साहसिक पर्यटन महोत्सव की विवरणी 

कार्यक्रम स्थल- डिमना लेक परिसर  समय- 8 बजे से पूर्वाह्न से संध्या 5 बजे तक

खेल गतिविधियां  वाटर स्पोर्ट्स: बनाना राइड, वेक बोर्डिंग / रिंगो, वाटर रोलर, कयाकिंग  ग्राउंड स्पोर्ट्स: क्रॉसिंग / जिप लाइन, चढ़ाई, रैपलिंग, रोप कोर्स 4 प्रकार, ट्रेकिंग (दलमा ट्रेक) एयरो स्पोर्ट: पैरासेलिंग, पैरामोटर

इन्‍हें मिला है मौका 

उच्च विद्यालय के छात्र-छात्रा, एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के कैडेट के साथ इच्छुक आम जनता । पहले निबंधन करानेवालों को प्राथमिकता दी जा रही है।

रांची की एजेंसी को जिम्‍मा

जिला प्रशासन ने इस इवेंट के आयोजन का जिम्‍मा रांची की एक एजेंसी को दिया है। आयोजन पर 15 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 

नौकायन का आनंद लेते बच्‍चे। 

 डिमना लेक में बोटिंग के लिए तैयार होते पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला। 

साहसिक पर्यटन के लिए डिमना लेक पहुंचे स्‍कूली बच्‍चे। 

साहसिक पर्यटन के लिए पहुंचे स्‍कूली छात्र-छात्राएं। 

chat bot
आपका साथी