एडीएम ने किया चेकनाका का निरीक्षण

अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) सह चाकुलिया के वरीय प्रभारी नंदकिशोर लाल ने बुधवार को चाकुलिया एवं बहरागोड़ा प्रखंड का दौरा कर पश्चिम बंगाल सीमा से जोड़ने वाली सड़कों पर बने चेक नाका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक नाका पर तैनात पदाधिकारी व कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 06:30 AM (IST)
एडीएम ने किया चेकनाका का निरीक्षण
एडीएम ने किया चेकनाका का निरीक्षण

संसू, चाकुलिया : अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) सह चाकुलिया के वरीय प्रभारी नंदकिशोर लाल ने बुधवार को चाकुलिया एवं बहरागोड़ा प्रखंड का दौरा कर पश्चिम बंगाल सीमा से जोड़ने वाली सड़कों पर बने चेक नाका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक नाका पर तैनात पदाधिकारी व कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एडीएम पहले चाकुलिया बेंद मार्ग पर पूर्णा पानी के समीप स्थित चेकनाका गए। वहां वस्तुस्थिति का जायजा लेने के बाद बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोला थाना क्षेत्र में बने चेक नाका का अवलोकन किया। वहां एडीएम के साथ बहरागोड़ा बीडीओ राजेश कुमार साहू भी मौजूद थे। 10 उपभोक्ताओं का कटा विद्युत कनेक्शन : बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सहायक अभियंता विजय कुमार घोष के नेतृत्व में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस क्रम में बहरागोड़ा प्रखंड स्थित मुतुरखाम व केशोरदा पंचायत के सियालबिधा, कंदर, जारापाल, बांसदा, गोबराबोनी, मोहुली आदि में कुल 10 उपभोक्ताओं बिजली कनेक्शन काटा गया। संबंधित उपभोक्ताओं पर लगभग चार लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। केशरदा गांव निवासी सुधामंग दीगार का 37362 रुपये बिजली का बिल बकाया है। 29 नवंबर 2019 को उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद वे बुधवार को एलटी लाइन से अवैध कनेक्शन कर बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। इससे बिजली विभाग को लगभग 12592 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है। उनके खिलाफ बहरागोड़ा थाना में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा-135/138 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। छापेमारी दल में अशोक कुमार गुप्ता, रमेश महाकुर, दुर्गापद महाकुर, लाइनमैन गणेश आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी