एडीएम ने पांच रोजगार सेवकों व दो पंचायत सचिवों को किया शोकॉज, दो पंचायत सचिवों का वेतन रोका

अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) सह चाकुलिया प्रखंड के वरीय प्रभारी नंदकिशोर लाल ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ देवलाल उरांव के साथ कालापाथर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर पीएम आवास योजना की प्रगति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:01 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:01 AM (IST)
एडीएम ने पांच रोजगार सेवकों व दो पंचायत सचिवों को किया शोकॉज, दो पंचायत सचिवों का वेतन रोका
एडीएम ने पांच रोजगार सेवकों व दो पंचायत सचिवों को किया शोकॉज, दो पंचायत सचिवों का वेतन रोका

संवाद सूत्र, चाकुलिया : अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) सह चाकुलिया प्रखंड के वरीय प्रभारी नंदकिशोर लाल ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ देवलाल उरांव के साथ कालापाथर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर पीएम आवास योजना की प्रगति का जायजा लिया। यहां कुछ ऐसे लाभुक मिले जिन्होंने साल भर पहले राशि लेने के बावजूद अभी तक घर नहीं बनाया है। ऐसे लोगों को एडीएम ने जल्द से जल्द आवास का काम पूर्ण करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में एडीएम ने खराब प्रदर्शन करने वाले चार पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की। कुचियासोली एवं बिरदोह पंचायत के पंचायत सचिवों को पीएम आवास योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने पर शो कॉज किया गया। मालकुंडी एवं मटियाबांधी पंचायत में पीएम आवास में खराब प्रदर्शन के कारण पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बेंद व जुगीतोपा के पंचायत सचिव के बैठक में अनुपस्थित रहने पर 1 दिन का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम ने पीएम आवास योजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने, 2 दिनों के भीतर लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का निबंधन करने, प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजना चालू रखने एवं मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी निर्माण व पोटो हो खेल मैदान योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा लक्ष्य के विरुद्ध श्रम बजट कम पाए जाने पर जुगीतोपा, सरडीहा, बेंद, चालुनिया एवं श्यामसुंदरपुर पंचायत के रोजगार सेवकों को भी शो कॉज किया गया।

chat bot
आपका साथी