एडीएम ने मजदूरों से पूछा, कितनी मजदूरी मिलती है

गुरुवार को चाकुलिया दौरे पर आए जिले के एडीएम एनके लाल ने प्रखंड के सोनाहातू पंचायत में दो योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के तहत बन रहे सिचाई तालाब व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। तालाब निर्माण में 20 मजदूर काम कर रहे थे। एडीएम ने मजदूरों से पूछा कि उन्हें कितनी मजदूरी मिलती है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:42 PM (IST)
एडीएम ने मजदूरों से पूछा, कितनी मजदूरी मिलती है
एडीएम ने मजदूरों से पूछा, कितनी मजदूरी मिलती है

संसू, चाकुलिया : गुरुवार को चाकुलिया दौरे पर आए जिले के एडीएम एनके लाल ने प्रखंड के सोनाहातू पंचायत में दो योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के तहत बन रहे सिचाई तालाब व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। तालाब निर्माण में 20 मजदूर काम कर रहे थे। एडीएम ने मजदूरों से पूछा कि उन्हें कितनी मजदूरी मिलती है। कोई बिचौलिया उनसे पैसे तो नहीं ठगता। कोई अधिकारी उन्हें धमकाता है या नहीं। मजदूरों के जवाब से संतुष्ट होकर उन्होंने मास्टर रोल का भी मिलान किया। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि ईट खत्म होने के कारण निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इस क्रम में उन्होंने बीडीओ देवलाल उरांव को योजनाओं से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी