ADL Society Jamshedpur: सह कोषाध्यक्ष बनाए गए नागेश गोखले, कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा- अपनी गिरेबां में झांके आरोप लगाने वाले

ADL Society Kadma. एडीएल सोसाइटी कदमा में रविवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष पी सत्याराव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें सह कोषाध्यक्ष सीएच रमना के इस्तीफे को लेकर चर्चा की गई।पी नागेश गोखले को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:13 PM (IST)
ADL Society Jamshedpur: सह कोषाध्यक्ष बनाए गए नागेश गोखले, कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा- अपनी गिरेबां में झांके आरोप लगाने वाले
स्कूल एवं सोसाइटी के कार्यों के संचालन के एक कोषाध्यक्ष की आवश्यकता है।

जमशेदपुर, जासं। एडीएल सोसाइटी कदमा में रविवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष पी सत्याराव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें सह कोषाध्यक्ष सीएच रमना के इस्तीफे को लेकर चर्चा की गई। समिति ने उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए पी नागेश गोखले को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। स्कूल एवं सोसाइटी के कार्यों के संचालन के एक कोषाध्यक्ष की आवश्यकता है। इस कारण उनका मनोनयन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पी सत्या राव ने कहा कि सोसाइटी से पदमुक्त किए गए पदाधिकारी व पूर्व पदाधिकारी महासचिव व समिति पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले पदाधिकारी अपने गिरेबां में झांककर देखें कि उन्होंने एडीएल के लिए क्या किया। उसके बाद आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सारे आरोपों के कागजात समिति के पास मौजूद है, जिसे वे समय पर उजागर करेंगे तथा समिति के प्रत्येक सदस्य को भेजेंगे, ताकि आरोप लगाने वाले पदाधिकारियों की वस्तुस्थिति सदस्यों को पता चल सके। हम संस्था को बदनाम नहीं करना चाहते। बैठक में मुख्य रूप से महासचिव एम मज्जी रवि, वाई नागेश्वर राव, एस योगेश, के रामकृष्णा, ए वेंकट राव, के रवि नायडु, आइ श्रीनिवास राव, पी उमा महेश, एबी राव बाबजी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी