जमशेदपुर में पानी का अवैध कनेक्शन लेने वाले भवन मालिकों पर होगी कार्रवाई, भरना होगा 10 हजार जुर्माना Jamshedpur News

कार्यपालक पदाधिकारी ने आम जनता से अपील किया कि वह 10 दिनों के अंदर सैफ फार्म भरकर निगम कार्यालय में जमा करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 09:02 AM (IST)
जमशेदपुर में पानी का अवैध कनेक्शन लेने वाले भवन मालिकों पर होगी कार्रवाई, भरना होगा 10 हजार जुर्माना Jamshedpur News
जमशेदपुर में पानी का अवैध कनेक्शन लेने वाले भवन मालिकों पर होगी कार्रवाई, भरना होगा 10 हजार जुर्माना Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । मानगो नगर निगम कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गगराई की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से चर्चा की गयी कि मानगो क्षेत्र में अब भी कई भवन मालिकों द्वारा सैफ फार्म सेल्फ एसेस्मेंट फार्म भरकर नहीं दिया गया है। जिसके कारण निगम को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने आम जनता से अपील किया कि वह 10 दिनों के अंदर सैफ फार्म भरकर निगम कार्यालय में जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 इसके अलावा जलकर नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी। अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ 10 हजार रुपये का तक जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा जो दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं लिए हैं, वह जल्द से जल्द लाइसेंस ले लें। नहीं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में रविंद्र गगराई के अलावा राहुल कुमार, रंजित बैठा, निकेत कुमार सिंह, स्पायरो सॉफ्टेक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरका मंडल, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी