फाइनेंस की पढ़ाई करना चाहती हैं आरुषि अग्रवाल

आइसीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मुसाबनी संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल कॉमर्स संकाय की छात्रा आरुषि अग्रवाल 93 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी हैं। उन्हें 372 अंक मिले है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:30 AM (IST)
फाइनेंस की पढ़ाई करना चाहती हैं आरुषि अग्रवाल
फाइनेंस की पढ़ाई करना चाहती हैं आरुषि अग्रवाल

संस, घाटशिला : आइसीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मुसाबनी संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल कॉमर्स संकाय की छात्रा आरुषि अग्रवाल 93 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी हैं। उन्हें 372 अंक मिले है। वह भविष्य मे फाइनेंस की पढ़ाई करना चाहती है। आरुषि को अंग्रेजी में 99, हिदी में 99, अर्थशास्त्र में 84, कामर्स में 87, अकाउंट में 84 व गणित में 87 अंक मिले हैं। उनके पिता संजय अग्रवाल व्यवसायी है और मां रिकू अग्रवाल गृहिणी हैं। मेडिकल के क्षेत्र में सेवा करना चाहती है स्वप्निल शिखा : आइसीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल मुसाबनी विज्ञान संकाय में घाटशिला की लालडीह निवासी स्वप्निल शिखा भकत 94.25 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की सेकंड टॉपर बनी हैं। उन्हें कुल 377 अंक मिले हैं। उनकी मां राजश्री भकत शिक्षिका व पिता जगदीश भकत समाजसेवी हैं। उनके दादा हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड आइसीसी मऊभंडार के पूर्व कर्मचारी थे। स्वप्निल शिखा की बड़ी बहन दीपशिखा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिग के रूप में कार्यरत है। वह भविष्य में मेडिकल साइंस की पढ़ाई कर सेवा करना चाहती हैं। सीए बनने की तमन्ना है तरुण अग्रवाल की : आइसीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मुसाबनी संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल के छात्र व दाहीगोड़ा निवासी तरुण अग्रवाल कॉमर्स संकाय में 92.5 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के थर्ड टॉपर बने हें। उन्हें कुल 370 अंक मिले हैं। तरुण सीए बनना चाहते हैं। वरुण जैन का लक्ष्य है आइआइटी : संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल मुसाबनी के छात्र व घाटशिला निवासी वरुण नारायण जैन ने आइसीएसई 10वीं साइंस की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के द्वितीय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उन्हें 482 अंक मिले हैं। फिलहाल वरुण डीएवी बिष्टुपुर में पढ़ाई कर रहे हैं। आइआइटी में सफलता प्राप्त करना उनका लक्ष्य है। पलक अग्रवाल का लक्ष्य है एमबीए या लॉ : संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल की छात्रा व दाहीगोड़ा निवासी पलक गुप्ता आइसीएसई 10वीं कॉमर्स की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की तृतीय टॉपर बनी हैं। उन्हें 470 अंक मिले हैं। पलक कॉमर्स की पढ़ाई कर एमबीए या लॉ के क्षेत्र में जाना चाहती हैं। सीए की पढ़ाई कर एमबीए करना चाहती हैं ईशा पोद्दार : संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल मुसाबनी की 12वीं कॉमर्स की सेकंड टॉपर ईशा पोद्दार सीए की पढ़ाई करने के बाद एमबीए करना चाहती हैं। उनके पिता ललित पोद्दार मुसाबनी के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। ईशा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।

chat bot
आपका साथी