सुपरफास्ट ट्रेन से अटैची के साथ कूदा युवक, गंभीर
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर इलाके में रेल लाइन के पास एक सुपरफास्ट ट्रेन से एक युवक अटैची लेकर कूद गया। युवक गंभीर रूप से घायल है और गोविंदपुर थाना पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के जवानों ने उसे महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना रविवार की देर रात की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक कहीं ट्रेन से मुसाफिरों की अटैची लेकर भागने वाला तो नहीं है।
गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक पासवान को रविवार की देर रात सूचना मिली कि रेल लाइन के किनारे एक युवक सुपरफास्ट ट्रेन से गिर गया है। इस पर वो मौके पर पहुंच गए। युवक के पास ही एक बढि़या सूटकेस पड़ा था। जबकि, युवक के कपड़े गंदे थे। युवक गंभीर रूप से घायल था। उसके सिर, चेहरे, दोनों पैर और दोनों हाथ में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस घायल युवक को एमजीएम अस्पताल भेजने की जुगत लगा रही थी। तभी आरपीएफ पहुंच गई। आरपीएफ ने देर रात को युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों को भी दे दिया चकमा :
एमजीएम में भर्ती युवक अपना नाम शर्फुद्दीन बता रहा है, लेकिन पता और इलाका नहीं बता रहा है। कभी कहता है कि अस्पताल के पीछे ही उसका घर है तो कभी बेंजनडीह। डाक्टरों ने जब युवक से उसके घर का पता पूछा तो वो बोला कि घर पर सूचना नहीं देनी है।
सूटकेस खोलेगा युवक का राज :
युवक कौन है उसके पास मिला सूटकेस ये राज खोलेगा। पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस को शक है कि कहीं युवक ट्रेन में यात्रियों का सूटकेस पार करने का काम तो नहीं करता। गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक पासवान ने बताया कि सूटकेस देख कर नहीं लग रहा कि ये इस युवक का है।