आज व कल चलेगा विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव

घाटशिला प्रखंड में दिनांक 13 अप्रैल व 14 अप्रैल को दो दिवसीय विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर बीडीओ कुमार एस अभिनव ने बैठक कर रणनीति बनाई है। 13 अप्रैल को बाघुडिया पंचायत के केशरपुर एवं मऊभंडार तथा 14 अप्रैल को झांटीझरना पंचायत के काशीडांगा आसना पंचायत सिरिशबनी काड़ाडूबा पंचायत घाटशिला पंचायत के राजस्टेट में सुबह 10 से पांच बजे तक टीका लगेगा..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:10 AM (IST)
आज व कल चलेगा विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव
आज व कल चलेगा विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव

संस,घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में दिनांक 13 अप्रैल व 14 अप्रैल को दो दिवसीय विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर बीडीओ कुमार एस अभिनव ने बैठक कर रणनीति बनाई है। 13 अप्रैल को बाघुडिया पंचायत के केशरपुर एवं मऊभंडार तथा 14 अप्रैल को झांटीझरना पंचायत के काशीडांगा, आसना पंचायत सिरिशबनी, काड़ाडूबा पंचायत, घाटशिला पंचायत के राजस्टेट में सुबह 10 से पांच बजे तक टीका लगेगा। इस दौरान प्रतिनियुक्त किए गए कर्मी को अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिलाने के लिए केंद्र लाने का निर्देश दिया गया। वहीं जेएसएलपीएस प्रखंड परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी स्वयं सहायता समूह के ऐसे सदस्यों को जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो अथवा उनके क्षेत्र में रहने वाले उन सभी व्यक्तियों को जो 45 से अधिक उम्र के हैं को टीका सुनिश्चित करेंगे साथ ही दूसरे डोज की सूची भी तैयार रखेंगे। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सभी सुपरवाइजर के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी में कार्यरत सेविका एवं सहिया लोगों को जागरूक करें तथा पहले डोज के लिए सूची पूर्व ही तैयार कर लेने का निर्देश दिया। सभी को जिनका पहला डोज हो चुका है उन्हें दूसरे डोज के लिए भी केंद्र पर लाया जाए। यह पूर्व में ही सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिया गया है। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार बारीक एवं जेएसएलपीएल के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे। बराज कालोनी मैदान में संचालित होगा साप्ताहिक हाट बाजार : वर्षो से गालूडीह हाट चाली में लग रहा साप्ताहिक हाट बाजार आगामी सोमवार से स्थानांतरित किया जा रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हए घाटशिला अंचलाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडेंट राजीव कुमार ने सोमवार को गालूडीह में संचालित साप्ताहिक हाट को स्थानांतरण को लेकर निरीक्षण किया साथ ही माइक से प्रचार किया गया। निरीक्षण के दौरान गालूडीह थाना प्रभारी रोहित कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। बाजार परिसर के आसपास काफी संख्या में आवास को देखते हुए गालूडीह में प्रति सोमवार को साप्ताहिक हाट को बराज कालोनी फुटबाल मैदान में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भीड़भाड़ से दूरी बनाना है। गालूडीह साप्ताहिक बाजार जनबहुल क्षेत्र में संचालित होने ऐसे में संक्रमण की खतरा है। संक्रमण से बचाव के लिए आगामी सोमवार से साप्ताहिक बाजार खुले स्थान बराज मैदान में अगले आदेश तक संचालन होगा। बहरागोड़ा पालिटेक्निक कालेज का छात्र मिला कोरोना पाजिटिव : सोमवार को पालिटेक्निक कालेज बहरागोड़ा में मेकेनिकल द्वितीय वर्ष का छात्र कोरोना पाजिटिव मिला। कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद कालेज में दहशत का माहौल है। कालेज के सभी छात्र सशंकित हैं। संबंधित छात्र का घर जमशेदपुर में है। कोरोना पाजिटिव छात्र मिलने के बाद कालेज में छुट्टंी की घोषणा कर दी गई। कालेज के प्रशासनिक पदाधिकारी निरंजन नायक ने कहा कि संबंधित छात्र में बुखार के सिमटम थे। जांच के दौरान संबंधित छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया। फिलहाल कालेज में छुट्टंी कर दी गई है। चाकुलिया में तीन और मिले कोरोना संक्रमित : सोमवार को हुई जांच में चाकुलिया में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। तीनों संक्रमित मरीज मुस्लिम बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। स्थानीय सीएचसी में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट आने के बाद बड़े पैमाने पर कोविड-19 की जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को कुल 594 लोगों की जांच किट के माध्यम से की गई, जिसमें तीन व्यक्ति संक्रमित पाए गए। उधर, वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाए गए टीकाकरण अभियान में 128 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। चाकुलिया बीडीओ सह इंसिडेंट कमांडर देवलाल उरांव ने बताया कि मंगलवार से ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। मंगलवार को प्रखंड के बड़ामारा पंचायत भवन व लोधासोली हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को ले स्थानीय प्रशासन ने की तैयारी : कोविड-19 कोरोना संक्रमण का प्रभाव एक बार फिर देश में बढ़ने लगा है। जिसको लेकर मुसाबनी प्रखंड प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई व तैयारी की जा रही है। जानकारी देते हुए बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जिसको लेकर सतर्कता बरतना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल में आइसोलेशन सेंटर 50 बेड का बनाया गया है। यह आइसोलेशन सेंटर वैसे लोगों के लिए है जिनके घर में क्वारंटाइन की सुविधा नहीं है। साथ ही प्रखंड में सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। जिसे कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का काम पूरे प्रखंड में काफी जोर से चल रहा है वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वैक्सीन अवश्य लगवाएं जिससे आप इसके संक्रमण से काफी हद तक बच सकें। जहां-जहां वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है उसी में जांच भी की जा रही है। बीडीओ ने आमजन से संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने, मास्क का प्रयोग अवश्य करने, जरूरत ना पड़ने पर घर से ना निकलने और 2 गज की दूरी बनाने का निर्देश दिया। ओपी प्रभारी ने चलाया मास्क व हेलमेट जांच अभियान : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गाइडलाइंस का अनुपालन कराने के लिए सख्ती बरती जा रही है। सोमवार को मऊभंडार के ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने दाहीगोडा हनुमान मंदिर के समीप मास्क व हेलमेट जांच अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट व मास्क पहने बाइक चला रहे लोगों को रोककर कड़ी चेतावनी दी गई। कई लोगों को फटकार लगाकर छोड़ा गया। पुलिस ने सभी लोगों से बाइक चलाने के क्रम में हेलमेट व मास्क पहनने के सख्त हिदायत दी है।

chat bot
आपका साथी