Indian Railways: टाटानगर स्टेशन पर फंसे दर्जन भर यात्री, वेटिंग हॉल में मिला आसरा

टाटानगर रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में एक दर्जन से अधिक यात्रियों को सुरक्षित द्वितीय श्रेणी के वेटिंग हॉल में सुरक्षित बैठाकर रखा गया है। इनमें से अधिकतर यात्रियों को जमुई आसनसोल व बड़बिल की ओर जाना था इसलिए सभी सुबह से ही टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 05:33 PM (IST)
Indian Railways: टाटानगर स्टेशन पर फंसे दर्जन भर यात्री, वेटिंग हॉल में मिला आसरा
टाटानगर स्टेशन पर फंसे यात्री से पूछताछ करते सिविल डिफेंस के सदस्य।

जमशेदपुर, जासं। टाटानगर रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में एक दर्जन से अधिक यात्रियों को सुरक्षित द्वितीय श्रेणी के वेटिंग हॉल में सुरक्षित बैठाकर रखा गया है। इनमें से अधिकतर यात्रियों को जमुई, आसनसोल व बड़बिल की ओर जाना था इसलिए सभी सुबह से ही टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

लेकिन यहां आने के बाद इन्हें मालूम चला कि रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद कर दिया है। ऐसे में सिविल डिफेंस की टीम ने सभी यात्रियों को टाटानगर स्टेशन में नहीं घूमने और सुरक्षित रूप से वेटिंग हॉल में इनके रुकने की व्यवस्था की है। साथ ही इनके लिए पीने का पानी, बेड जैम व केक की व्यवस्था की गई है। सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार का कहना है कि हम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अलग-अलग टीम बनाकर सभी जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है जो पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

सिविल डिफेंस की टीम स्टेशन में मौजूद

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस की टीम टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। साथ ही पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। सिविल डिफेंस की ओर से टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर साइकलोन हेल्प डेस्क भी बनाया है जो 24 घंटे तीनों शिफ्ट में खुला रहेगा।

आठ जोडी ट्रेनें कर दी गइ हैं रद

चक्रवाती यास के कारण आठ जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इनमें टाटा-दानापुर सहित टाटा छपरा जैसी ट्रेन शामिल है। एहतियात के तौर पर अब तक 120 से अधिक ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे रद कर चुका है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद

68035 : टाटा हटिया : 26 व 27 मई 68036 : हटिया टाटा : 26 व 27 मई 78031 : टाटानगर बदाम पहाड़ :  26 व 27 मई 78032 : बदाम पहाड़ टाटानगर पैसेंजर : 26 व 27 मई 68009 : टाटा चक्रधरपुर पैसेंजर : 26 व 27 मई 68010 : चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर : 26 व 27 मई 58661 : टाटा हटिया पैसेंजर : 26 व 27 मई 58662 : हटिया टाटा पैसेंजर : 26 व 27 मई 08183 : टाटा दानापुर स्पेशल : 26 व 27 मई 08184 : दानापुर टाटा स्पेशल : 26 व 27 मई 08189 : टाटा एर्नाकुलम स्पेशल : 27 मई 08190 : एर्नाकुलम टाटा स्पेशल : 30 मई 68005 : टाटा खड़गपुर पैसेंजर : 27 मई 68006 : खड़गपुर टाटा पैसेंजर : 27 मई 08182 : छपरा टाटा स्पेशल : 26 मई 08181 : टाटा छपरा स्पेशल : 27 मई

chat bot
आपका साथी