7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ए‍क बार फ‍िर बढ़ने वाली सैलरी

7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है। सातवां वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 28 के बदले अब 31 प्रतिशत की डीए भत्ता मिल सकता है। यहां बताते चलें कि जून की महंगाई भत्ता की घोषणा अभी नहीं हुई है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:27 AM (IST)
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ए‍क बार फ‍िर बढ़ने वाली सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ए‍क बार फ‍िर बढ़ने वाली सैलरी

जमशेदपुर, जासं। केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुश‍खबरी के दिन अभी खत्‍म नहीं हुए हैं। वास्‍तव में पेंशनरों और कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फि‍र से इजाफा होने के आसार बनने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे।

देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खबर यह है कि उनके वेतन में एक बार फ‍िर से इजाफा होने वाला है। जमशेदपुर में करीब एक लाख केंद्रीय कर्मचारी है। खबर मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। जमशेदपुर के जाने-माने वित्त विशेषज्ञ अनिल गुप्ता के अनुसार, अभी जो महंगाई भत्ता या डीए 28 प्रतिशत है, वह अगस्‍त में 31 प्रतिशत तक हो सकता है। वास्‍तव में जून 2021 के महंगाई भत्ते की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। जानकारों की मानें तो एआइसीपीआई के आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो जाएगा।

सरकार ने महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत जोड़ा

सरकार ने महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत जोड़ कर 28 प्रतिशत कर दिया है। यह जनवरी 2021 तक के महंगाई भत्ते का जोड़ है। जून 2021 के महंगाई भत्ते की घोषणा अभी बाकी है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के मूल वेतन या बेसिक के अनुसार सभी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

 

 आइए जानते हैं कि आखि‍र न्‍यूनतम और अधिकतम मूल वेतन पर कर्मचारियों के वेतन में कितनी वृद्धि होगी...

न्यूनतम मूल वेतन वालों पर असर

18,000 रुपए बेसिक सैलरी पाने वालों को 28 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्‍ता 5040 रुपए होगा, जो अब तक 17 प्रतिशत के हिसाब से 3,060 रुपए होता था। यानी एक महीने में डीए में 1980 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। यानी सालाना 23,760 रुपए डीए का इजाफा होगा। वहीं 31 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से बात करें तो 18,000 रुपये के बेसिक पर महंगाई भत्ता 5,580 रुपये प्रतिमाह हो जाएगा। यानी 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते के मुकाबले 2,520 रुपये प्रतिमाह और 30,240 रुपये सालाना का इजाफा देखने को मिलेगा।

अधिकतम मूल वेतन वालों पर असर

अधिकतम मूल वेतन वाले कर्मचारियों की बात करें तो अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये पर 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 15,932 रुपये प्रतिमाह बनेगा, जो 17 प्रतिशत के हिसाब से 9,673 रुपये प्रतिमाह बन रहा था। यानी प्रति महीने के हिसाब से 6,259 रुपये प्रतिमाह का फर्क आ चुका है, जो सालाना फर्क 75,108 रुपये होगा। अगर इस गणित को 31 प्रतिशत डीए के हिसाब से देखें तो कर्मचारी के मूल वेतन 56,900 रुपये वाले को 17,639 रुपये प्रतिमाह डीए जुड़ जाएगा। वहीं 17 प्रतिशत के हि‍साब से पहले 9,673 रुपये होता था। यानी महंगाई भत्ते में 7,966 रुपये प्रतिमाह इजाफा हुआ है। यह सालाना इजाफा 95,592 रुपये होगा।

chat bot
आपका साथी