Jamshedpur Lockdown Violation: जुगसलाई में बिना मास्क पहने 70 लोगों को भेजा गया कैंप जेल

जमशेदपुर के जुगसलाइ के चौक- चौराहों बाजार दुकानों व प्रतिष्ठानों में मास्क शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 70 लोगों को पकड़ा गया। सभी पकड़े गए लोगों को साकची स्थित मोतीर लाल नेहरू स्थित कैंप जेल ले जाया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 06:43 PM (IST)
Jamshedpur Lockdown Violation: जुगसलाई में बिना मास्क पहने 70 लोगों को भेजा गया कैंप जेल
जुगसलाई में बिना मास्क पहने 70 लोगों को भेजा गया कैंप जेल ।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी एवं जुगसलाई थाना प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए जांच अभियान चलाया गया।

अभियान में अधिकारियों के टीम प्रदीप मिश्रा चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए बाटा चौक, चौक बाज़ार होते हुए महतो पाड़ा रोड से जुगसलाई रेलवे फाटक तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर परिषद अंतर्गत चौक चौराहों, बाज़ार, दुकानों व प्रतिष्ठानों में मास्क, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 70 लोगों को पकड़ा गया। सभी पकड़े गए लोगों को साकची स्थित मोतीर लाल नेहरू स्थित कैंप जेल ले जाया गया। देर शाम को सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस अभियान में मुख्यरूप से नगर परिषद के नगर प्रबंधक लुकेश कुमार सिंह, प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, सुपरवाइजर अजय सिंह, शहेंद्र सिंह, मंजीत कुमार, मो. हसीन, संतोष कुमार यादव एवं जुगसलाई थाना प्रभारी व उनकी टीम उपस्थित थे।

कांड्रा में लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों का कटा चालान

एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र में कई सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बेबजह और बगैर मास्क के कांड्रा बाजार समेत चेक नाका के आसपास घूम रहे 10 लोगों का चालान काटा गया। इस दौरान उन्होंने बेवजह और बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी लोगों को दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग को मिलजुलकर ही जीता जा सकता है। सभी लोग घर से मास्क पहनकर ही निकलें एवं दूरी बनाकर रखें।

chat bot
आपका साथी