सीआरपीएफ के 70 जवानों ने श्रमदान कर किया मुसाबनी कंपनी तालाब की सफाई

मुसाबनी कंपनी तालाब की साफ-सफाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के नेतृत्व में लगातार दूसरे रविवार को भी जारी रहा। बीडीओ के पहल पर सीआरपीएफ जोनल ट्रेंनिग सेंटर एवं 193 बटालियन के लगभग 70 जवानों ने कंपनी तालाब में उगे जंगल झाड़ियों की साफ सफाई की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:30 AM (IST)
सीआरपीएफ के 70 जवानों ने श्रमदान कर किया मुसाबनी कंपनी तालाब की सफाई
सीआरपीएफ के 70 जवानों ने श्रमदान कर किया मुसाबनी कंपनी तालाब की सफाई

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी कंपनी तालाब की साफ-सफाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के नेतृत्व में लगातार दूसरे रविवार को भी जारी रहा। बीडीओ के पहल पर सीआरपीएफ जोनल ट्रेंनिग सेंटर एवं 193 बटालियन के लगभग 70 जवानों ने कंपनी तालाब में उगे जंगल झाड़ियों की साफ सफाई की। तालाब के अंदर जलकुंभी, बेतरतीब फैली हुई गंदगी की सफाई में घंटों पसीना बहाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी मुसाबनी कंपनी तालाब की साफ सफाई के लिए लगातार प्रयासरत हैं। विभिन्न संस्थाओं से सहयोग लेकर वे मुसाबनी की धरोहर को सुंदर बनाना चाहती है। जिसके लिए वे खुद भी मेहनत कर रही हैं। बिगत रविवार को भी सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों की मदद से तालाब परिसर की साफ-सफाई करवाई गई थी। यह अभियान लगातार हर सप्ताह चलाया जा रहा है। ताकि पूरे मुसाबनी टाउनशिप में पानी की आपूर्ति करने वाला मात्र एक कंपनी तालाब को साफ रखा जा सके। मौके पर बीडीओ ने बताया कि उनका प्रयास है कि इस कंपनी तालाब को हमेशा साफ रखा जाए। यहीं से पूरे टाउनशिप में पीने का पानी की आपूर्ति की जाती है। इसे सा़फ रखना हम सभी का कर्तव्य बनता है। सीआरपीएफ 193 बटालियन के कमांडेंट सह जोनल ट्रेंनिग सेंटर के प्रिसिपल पी ईपाओ, द्वितीय कमान अधिकारी चौधरी जी, उप कमांडेंट अमित कुमार मिश्रा, बनवारी लाल, सत्या तिवारी,गणेश प्रसाद, लक्ष्मण चंद्र बाग आदि मौजूद थे। नुतनडीह टोला के ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क निर्माण : प्रखंड के गुहियापाल पंचायत के नुतनडीह टोला में ढाई किलोमीटर लंबी सड़क पूरा तरह जजर्र हों गई हैं। सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार कई जनप्रतिनिधि को गुहार लगाई गई मगर इसका उचित समाधान अभी तक नहीं होने पर ग्रामीण ठान लिया कि अपने से श्रमदान कर सड़क बनाना होगा इस उद्देश्य को लेकर रविवार को ग्रामीण ने श्रमदान कर अर्जुन बेरा के घर से सड़क में सीमेंट पाइप लगाकर श्रमदान कर मिट्टी भराया। ग्रामीण का कहना है पूरे ढाई किलोमीटर सड़क पूरे जर्जर हो गई है गिट्टी और पत्थर निकल गई है जिसमें आवागमन करने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पूरे सड़क को चलने लायक बनाने के लिए मिट्टी मुरूम देकर समतलीकरण करने का काम किया जाएगा। इसमें बाइक सवार साइकिल सवार को यातायात करने में आसानी होगी। इस मौके पर नुतनडीह टोला के ग्रामीण में चंद्रशेखर बेरा, राबिन महाकूड़, जितेंद्र नाथ, बेरा संजय बेरा, देवू राणा, पंकज महाकूड़, हरिशंकर जाना, अमित बेरा, निलेश बेरा, राकेश महाकूड़ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी