Redcross जमशेदपुर का 608वां नेत्र शिविर आज से, टाटा पिगमेंट करेगी सीएसआर से खर्च

Blindness prevention campaign. राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा शनिवार से 608वां नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि इस शिविर का आयोजन टाटा पिगमेंट लिमिटेड के सौजन्य से होगा। कंपनी इसमें सीएसआर के कोष से खर्च करेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:17 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:17 AM (IST)
Redcross जमशेदपुर का 608वां नेत्र शिविर आज से, टाटा पिगमेंट करेगी सीएसआर से खर्च
हले दिन शनिवार को नेत्र रोगियों की जांच की जाएगी।

जमशेदपुर, जासं। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम व बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा शनिवार से 608वां नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि इस शिविर का आयोजन टाटा पिगमेंट लिमिटेड के सौजन्य से होगा। कंपनी इसमें कारपाेरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के कोष से खर्च करेगी।

रेडक्रास द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से चलाए जा रहे अंधापन निवारण अभियान का 608वां नेत्र शिविर बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया जायेगा। इसमें पहले दिन शनिवार को नेत्र रोगियों की जांच की जाएगी। रविवार को मोतियाबिंद या अन्य चिकित्सा के लिए उपयुक्त पाए गए नेत्र रोगियों का आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। सोमवार को आपरेशन कराने वाले नेत्र रोगियों की आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जाएगी तथा उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जाएगा।

1927 में स्थापित हुई थी टाटा पिगमेंट

जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित टाटा पिगमेंट कंपनी 1927 में स्थापित हुई थी, जबकि 10 साल बाद इसका टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (टिस्को) ने अधिग्रहण कर लिया था। तब तक यह कंपनी रेड आक्साइड निर्माता के रूप में देश की अग्रणी कंपनी बन गई थी। आज यह कंपनी घरों के फर्श व दीवारों समेत फर्नीचर आदि के लिए भी लगभग हर तरह के पेंट-इमल्शन का उत्पादन कर रही है। कंपनी वाल पुट्टी व सीमेंट आक्साइड पेंट के क्षेत्र में अलग पहचान बना रही है। इसके कुछ उत्पाद काफी प्रसिद्ध हैं। टाटानगर स्टेशन से बिष्टुपुर की ओर आते समय इस कंपनी का गेट दिखता है।

chat bot
आपका साथी