50-50 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण : रामदास

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने रविवार को घाटशिला कालेज के आदिवासी छात्रावास में विद्यार्थियों के साथ बैठक की। इस दौरान घाटशिला कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दासमत मुर्मू ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर विधायक का स्वागत किया..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:10 AM (IST)
50-50 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण : रामदास
50-50 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण : रामदास

संस, घाटशिला : घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने रविवार को घाटशिला कालेज के आदिवासी छात्रावास में विद्यार्थियों के साथ बैठक की। इस दौरान घाटशिला कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दासमत मुर्मू ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर विधायक का स्वागत किया। बैठक में विधायक ने कहा कि वर्तमान छात्रावास जर्जर हो चुका है। जर्जर छात्रावास की मरम्मत कराने की आवश्यकता है। साथ ही नए छात्रवास की भी आवश्यकता है। नए छात्रवास के लिए सरकार से मांग की गई थी, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। यहां 50-50 बेड के नए छात्रावास का निर्माण होगा। कल्याण विभाग के आइटीडीए फंड से छात्रावास भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य के लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि घाटशिला कालेज में सुदूरवर्ती छात्राएं भी शिक्षा ग्रहण करने आती हैं। छात्राओं की सुविधा के लिए घाटशिला में छात्रावास की आवश्यकता है। छात्राओं के लिए महिला हॉस्टल बनाने के लिए विधानसभा में आवाज उठायी जा चुकी है। महिला छात्रावास के लिए ऊपरपावड़ा समेत अन्य स्थानों पर सरकारी जमीन चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। छात्राओं को भी जल्द ही हास्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कहा, घाटशिला कालेज में बीएड की पढ़ाई के लिए भी वे आवाज उठा चुके हैं। जब तक कालेज में बीएड की पढ़ाई शुरू नहीं हो जाती, तब तक उनका प्रयास जारी रहेगा। कहा, कुछ प्रक्रिया है, जिसे पूरा किया जा रहा है। घाटशिला कालेज में बीएड की पढ़ाई शुरू होने से कम खर्च पर विद्यार्थी बीएड कर पाएंगे। बीएड की डिग्री के आधार पर विधार्थियों को रोजगार भी मिलेगा। विधायक ने कहा कि ट्राइबल यूनिवर्सिटी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार ने सरकार ने खेल के क्षेत्र में सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौके पर झामुमो जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, झायुमो जिला उपाध्यक्ष काजल डॉन, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विकास मजूमदार, सुखलाल हांसदा समेत कई झामुमो नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी