Oxygen Express: बांग्लादेश भेजा गया चौथी मेडिकल आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन

Oxygen Express leave Tatanagar दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर यार्ड से चौथी आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को बांग्लादेश के बेनापोले के लिए रवाना किया गया। इसके 10 कंटेनरों में 200 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन था। स्टील सिटी बोकारो और राउरकेला से भी मेडिकल आक्सीजन रवाना किया गया था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:53 PM (IST)
Oxygen Express: बांग्लादेश भेजा गया चौथी मेडिकल आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन
स्टील सिटी बोकारो और राउरकेला से भी मेडिकल आक्सीजन रवाना किया गया था।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर यार्ड से शनिवार को चौथी आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को बांग्लादेश के बेनापोले के लिए रवाना किया गया। इसके 10 कंटेनरों में 200 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन था। इससे पहले टाटानगर स्टेशन से 24 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई को भी लिक्विड मेडिकल आक्सीजन भेजा जा चुका है।

दक्षिण पूर्व की ओर से अब तक कुल 800 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन बांग्लादेश को भेजा जा चुका है। कोविड 19 के सेकेंड वेव में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी तब रेल मंत्रालय की ओर से देश के विभिन्न जोन में ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण करते हुए जिन शहरों में आक्सीजन की किल्लत रही, वहां लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की गई। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटानगर सहित स्टील सिटी बोकारो और राउरकेला से भी मेडिकल आक्सीजन रवाना किया गया था।

chat bot
आपका साथी