बेसिक स्कूल का ताला तोड़ 40 हजार के सामान की चोरी

गम्हरिया स्थित गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बेसिक स्कूल भवन के दरवाजे की कुंडी व ताला तोड़कर लगभग 40 हजार के सामानों की चोरी कर ली गई। जानकारी के अनुसार बेसिक स्कूल परिसर में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण को लेकर एक कमरे में पत्थर तोड़ने की मशीन समेत अन्य सामग्रियां रखी गई थीं..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:30 AM (IST)
बेसिक स्कूल का ताला तोड़ 40 हजार के सामान की चोरी
बेसिक स्कूल का ताला तोड़ 40 हजार के सामान की चोरी

संसू, गम्हरिया : गम्हरिया स्थित गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बेसिक स्कूल भवन के दरवाजे की कुंडी व ताला तोड़कर लगभग 40 हजार के सामानों की चोरी कर ली गई। जानकारी के अनुसार, बेसिक स्कूल परिसर में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण को लेकर एक कमरे में पत्थर तोड़ने की मशीन समेत अन्य सामग्रियां रखी गई थीं। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला व कुंडी को आग से पिघला कर तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह चोरी की सूचना मिलने पर ठेकेदार दिवाकर खां ने आदित्यपुर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में घेराबंदी नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पंक्चर दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान : शुक्रवार की सुबह लगभग तीन बजे कांड्रा मोड़ टोल प्लाजा के समीप मो. कलाम की पंक्चर दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तत्काल स्थानीय थाना को इस घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी राजन कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आधुनिक पावर प्लांट से अग्निशमन वाहन मंगाया। फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार के अनुसार, अगलगी की इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मांझी टोला में पकड़े गए चोर को बस्तीवासियों ने पीटा : शुक्रवार को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला बस्ती स्थित एक मकान में चोरी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने धर-दबोचा और चोर की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आदित्यपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संबंधित युवक का इलाज कराया। युवक पार्वती घाट बस्ती का निवासी बताया जा रहा है। बैट्री चोरी के आरोप में युवक को भेजा जेल : आरआइटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बैट्री चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बनता नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप रहने वाले विजय महतो को गिरफ्तार किया है। उस पर एक वाहन का बैट्री चोरी करने का आरोप है। चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच के दौरान आरोपी पकड़ा गया। उसके पास से पुलिस ने चोरी की गई बैट्री भी बरामद किया है। बैल तस्करों से ग्रामीणों ने छुड़ाए 53 बैल, पुलिस को सौंपा : शुक्रवार को नागासेरेंग के समीप ग्रामीणों ने 53 बैलों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। ईचागढ़ थाना प्रभारी ने आधार कार्ड लेकर ग्रामीणों के बीच बैलों की जिम्मेदारी सौंप दी। जानकारी के अनुसार, पशु तस्कर तमाड़ से ईचागढ़ के रास्ते 53 बैलों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पशु तस्करों से पूछताछ की तो वे बैलों को छोड़ मौके से फरार हो गए। ईचागढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दो अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत : नितुड़िया थाना अंतर्गत पारवेलिया बाजार के पास पुरुलिया-बराकर राज्य पथ पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान भ्रमर मित्र (55) निवासी शालतोड़ ग्राम नितुड़िया थाना के रूप में हुई है। वह पैदल अपने घर जा रहा था। तभी किसी ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने साथ ही दुर्घटनाजनित मामला दर्ज किया है। टाटाएस वाहन की ठोकर से घायल हुआ बाइक सवार : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को घोड़ाबाबा मंदिर के समीप टाटाएस पैसेंजर वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पशुपतिनाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से एमजीएम भेज कर भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे वे औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स कंपनी से अपने घर शिव नारायणपुर जा रहे थे। इस क्रम में मंदिर के समीप टाटाएस वाहन से उनकी टक्कर हो गई। उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी