मुसाबनी अग्रसेन भवन में 385 लोगों ने लिया टीका

मुसाबनी प्रखंड में कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी जागरूकता अभियान का असर गुरुवार को मुसाबनी अग्रसेन भवन में 18 प्लस के लिए आयोजित टीकाकरण शिविर में देखने को मिला। शिविर में 385 लोगों टीका लगवाया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:30 AM (IST)
मुसाबनी अग्रसेन भवन में 385 लोगों ने लिया टीका
मुसाबनी अग्रसेन भवन में 385 लोगों ने लिया टीका

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी जागरूकता अभियान का असर गुरुवार को मुसाबनी अग्रसेन भवन में 18 प्लस के लिए आयोजित टीकाकरण शिविर में देखने को मिला। शिविर में 385 लोगों टीका लगवाया। इसमें महिलाओं की संख्या 222 थी। गुरुवार सुबह 6 बजे से ही लोगों की भारी भीड़ अग्रसेन भवन प्रांगण में जुटने लगी थी। वैक्सीन लेने के लिए महिला व पुरुष अलग-अलग कतार में खड़े रहे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग चिलचिलाती धूप में भी खड़े होकर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे थे। यहां 330 लोगों के लिए टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन भीड़ इससे दोगुनी हो गई। मेडिकल टीम को रजिस्ट्रेशन करने एवं भीड़ को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए। दूसरी ओर 45 प्लस के लिए पूर्वी मुसाबनी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। यहां 45 प्लस के 170 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज देने का लक्ष्य निर्धारित है। शिविर में 652 लोगों ने लिया वैक्सीन का पहला डोज : उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत भवन व सानग्राम उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में 18 प्लस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया, जिसमें 652 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया। इस क्रम में तेंतला पंचायत के 352 व सानग्राम पंचायत के 300 लोगों ने वैक्सीन लिया। वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने के लिए तेंतला पंचायत की कार्यकारी समिति प्रधान दीपांतरी सरदार व सानग्राम पंचायत के नयन कमल महापात्र सक्रिय रहे। वहीं अंचलाधिकारी इत्मियाज अहमद लगातार वैक्सीनेशन शिविर की मॉनिटरिग करते रहे। शिविर के सफल संचालन में प्रशिक्षु उपसमाहर्ता अभय द्विवेदी, सीआइ उपेंद्र कुमार, पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, पंचायत सचिव सुनील कुमार बेरा, बीपीएम मुरलीधर महतो आदि ने भी योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी