18 प्लस आयु वर्ग के 302 लोगों ने ली वैक्सीन

नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लिए आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर में 302 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। टीकाकरण केंद्र पर सुबह 9 बजे से ही लोगों की कतार लग गई थी..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:30 AM (IST)
18 प्लस आयु वर्ग के 302 लोगों ने ली वैक्सीन
18 प्लस आयु वर्ग के 302 लोगों ने ली वैक्सीन

संसू, धालभूमगढ़ : नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लिए आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर में 302 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। टीकाकरण केंद्र पर सुबह 9 बजे से ही लोगों की कतार लग गई थी। लगभग डेढ़ घंटे विलंब से टीकाकरण का काम शुरू हुआ। टीकाकरण का आयोजन जन प्रतिनिधियों द्वारा पंजीकरण कराए गए लोगों के लिए था। हालांकि शिविर में बिना पंजीकरण वाले लोग भी काफी संख्या में पहुंच गए थे। बिना रजिस्ट्रेशन शिविर में पहुंचे लोगों ने हंगामा भी किया। इस बीच केंद्र की बिजली गुल हो जाने से कई घंटों तक टीकाकरण कार्य रोकना पड़ा। सूचना मिलते ही बीडीओ शालिनी खलखो पुलिस बल के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंची और लोगों को शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन कर कतारबद्ध होकर वैक्सीन लेने का निर्देश दिया। इस दौरान एएसआइ जयप्रकाश यादव व बीडीओ की लोगों से बहस व नोकझोंक भी हुई। टीकाकरण के दौरान बीडीओ पुलिस बल के साथ मौके पर डटी रही। पांच केंद्रों पर 992 लोगों ने लिया कोरोना का टीका : शुक्रवार को 18 प्लस व 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए पांच केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया था। टीकाकरण को लेकर लोग काफी उत्साहित थे। पांच केंद्रों पर कुल 993 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। मुसाबनी में पहली बार 18 प्लस के लोगों के लिए पांच जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान 548 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं, 45 प्लस के 444 लोगों ने विभिन्न केंद्रों पर कोरोना का टीका लिया। रविद्र संघ टीकाकरण केंद्र पर 45 प्लस आयु वर्ग के 194 व 18 प्लस आयु वर्ग के 110 लोगों ने, पूर्वी बादिया में 45 प्लस आयु वर्ग के 130 व 18 प्लस के 110 लोगों ने, गोहला में 45 प्लस आयु वर्ग के 120 व 18 प्लस आयु वर्ग के 100 लोगों ने, ब्लॉक परिसर में 18 प्लस आयु वर्ग के 108, सीएचसी केंदाडीह में 18 प्लस आयु वर्ग के 120 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी