पानी में डूबे आमडांगरा गांव के 30 घर

प्रखंड में कल हुई लगातार तेज बारिश से पूरे बहरागोड़ा क्षेत्र में लोगों को भारी क्षति पहुंचा है। बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुसने से बड़े पैमाने पर सामान क्षति हुआ है। वही मिट्टी के कई घर गिर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:30 AM (IST)
पानी में डूबे आमडांगरा गांव के 30 घर
पानी में डूबे आमडांगरा गांव के 30 घर

संसू, बहरागोड़ा : प्रखंड में कल हुई लगातार तेज बारिश से पूरे बहरागोड़ा क्षेत्र में लोगों को भारी क्षति पहुंचा है। बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुसने से बड़े पैमाने पर सामान क्षति हुआ है। वही मिट्टी के कई घर गिर गया है। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नाली का पानी घर में प्रवेश कर रहा है। माटिहाना में राष्ट्रीय उच्च पथ की नाली निर्माण इस प्रकार से की गई है। पानी की तेज धार इतनी जबरदस्त थी की माटिहाना पाणीग्राही बांध टूट गया है, जिससे लगभग पांच लाख की मछली वह गया है। पाणीग्रही बांध में पाणीग्रही परिवार के लोगों ने लगभग पांच लाख की मछली इसमें छोड़ा था। जो कि बह जाने से काफी क्षति पहुंची है। वही चिगडा पंचायत के कटुसोल भंडारसोल के बीच शाखा केनाल भी भारी बारिश से टूट गया है। जिससे खेतों में पानी भर जाने से धान के खेत को काफी क्षति पहुंची है। वहीं बहरागोड़ा के चित्रेश्वर में भारी बारिश से कई एकड़ धान के खेत डूबा हुआ है जिसे धान के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही साथ खंडामौदा के शाकाभांगा डैम में भी पानी ओवरफ्लो करने लगा है। साथ ही राजलाबांध गांव में पूरी तरह से गांव डूबा हुआ है। अभी भी पानी निकासी नहीं हो पाई है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भारी बारिश से धान के खेतों को नुकसान हुआ है। सब्जी की खेती को भी क्षति पहुंची है। सब्जी के खेतों में पानी जमा होने से सब्जी नष्ट हो गए हैं। वहीं साकरा पंचायत के आमडांगरा गांव में राज बांध का पानी ओवरफ्लो कर गांव में घुस जाने से 30 घर पानी में डूबा हुआ है। गांव के लोगों को बाहर में निकलने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भारी बारिश से पूरे गांव में पानी जमा हुआ है। बारिश से कालियाडिगा में मिट्टी के कई घर ध्वस्त : तेज बारिश से बहरागोड़ा प्रखंड के कई गांव में मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक रजलाबाध पंचायत के कलियाडिगा चित्रेश्वर सड़क के पास बस्ती में केनाल के पानी का बहाव और एनएच किनारे सरकारी जमीन में मिट्टी गिरा कर पुलिया निर्माण से पानी निकासी नहीं हो पाई जिसमे पानी बस्ती के कुछ घर में प्रवेश कर जाने से कई लोगों का मिट्टी गिर पड़ा, जिसमे गणेश गोप, चिटू गोप, रंजीत राय, बाबू गोप, सुषमा बाटुल, रबी गोप का घर को नुक़सान हुआ है। इस संबंध में रजलाबांध के उपमुखिया जगदीश राय ने अंचलाधिकारी जीत राय मुर्मू को तेज बारिश से नुकसान हुए परिवार की जानकारी दी। बुधवार सुबह अंचल कर्मचारी प्रेम सिंह कालिया डिगा गांव पहुंच कर नुकसान परिवार की जायजा ली ।

chat bot
आपका साथी