चाकुलिया में 277 लोगों का हुआ टीकाकरण

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का बहुप्रतीक्षित टीकाकरण शुक्रवार को शुरू हो गया। चाकुलिया के मनोहरलाल उच्च विद्यालय परिसर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 193 लोगों को टीका लगा..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:10 AM (IST)
चाकुलिया में 277 लोगों का हुआ टीकाकरण
चाकुलिया में 277 लोगों का हुआ टीकाकरण

संवाद सूत्र, चाकुलिया : 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का बहुप्रतीक्षित टीकाकरण शुक्रवार को शुरू हो गया। चाकुलिया के मनोहरलाल उच्च विद्यालय परिसर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 193 लोगों को टीका लगा। सभी को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई। प्रखंड प्रशासन द्वारा टीकाकरण को लेकर सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। सुबह 10 बजते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले लोग टीका लेने पहुंचने लगे। 10:40 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। केंद्र पर भीड़ न हो तथा शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। बीडीओ सह इंसीडेंट कमांडर देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, कृषि पदाधिकारी देव कुमार, कल्याण पदाधिकारी गौरी शंकर साव, थाना प्रभारी रंजीत उरांव, जयकांत राय, शशिलता कुजुर, स्वास्थ्य विभाग के सतीश कुमार आदि मौके पर तैनात थे। केंद्र पर टीका लगवाने चाकुलिया के अलावा आसपास के शहरों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। उधर चाकुलिया सीएचसी परिसर में कुल 84 लोगों को वैक्सीन लगाया गया, जिसमें 29 को पहली डोज तथा 55 को दूसरी डोज दी गई। सात मिले संक्रमित : स्थानीय सीएचसी परिसर में शुक्रवार को 48 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से की गई, जिसमें 7 पॉजीटिव पाए गए। खास बात यह रही कि संक्रमितों में अधिकांश लोग ग्रामीण इलाके के हैं। इनमें मुड़ाठाकरा, तरंगा, मालकुंडी, नयाग्राम के अलावा चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत मिस्त्रीपाड़ा व गौरपाड़ा का एक-एक तथा एक अन्य व्यक्ति पश्चिम बंगाल के पड़िहाटी का है। इसके अलावा 168 लोगों का नमूना लेकर आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। डुमरिया में 75 युवा का हुआ टीकाकरण : डुमरिया मिडिल स्कूल मे आयोजित दो दिवसीय टीकाकरण शिविर मे शुक्रवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र वाले 75 लोगों को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका लगने के पूर्व जांच मे 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमित मुसाबनी व जमशेदपुर से डुमरिया टीका लेने आए थे। सभी संक्रमितों को दवा की किट देकर होम आइसोलेशन मे भेज दिया है। टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से घाटशिला के दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ दुर्गा चरण मुर्मू, थाना प्रभारी विनोद टुडू केंद्र मे डटे रहे। वैक्सीनेशन सेंटर मे सुबह नौ बजे से ही लोग लाईन मे खड़े रहे। लोग कड़ी धूप मे वेक्सीन लेने के लिए कतार मे खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। शुक्रवार को वेक्सीन लेने वाले अधिकांश मुसाबनी एवं जमशेदपुर के लोग थे।

chat bot
आपका साथी