Coronavirus Saraikela News Update. सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 27 और कोरोना संक्रमित, संख्‍या पहुंची 330

Coronavirus Saraikela News Update. सरायकेला-खरसावां जिले में 27 और कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ जिले में सक्रिय मामलो की संख्या 159 हो गई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:49 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 08:49 AM (IST)
Coronavirus Saraikela News Update. सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 27 और कोरोना संक्रमित, संख्‍या पहुंची 330
Coronavirus Saraikela News Update. सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 27 और कोरोना संक्रमित, संख्‍या पहुंची 330

जमशेदपुर, जेएनएन। सरायकेला-खरसावां जिले में 27 और कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ जिले में सक्रिय मामलो की संख्या 159 हो गई है। उपायुक्त ए डोड्डे ने बताया कि जिले में अब तक संक्रमित हुए सभी व्यक्तियों की संख्या 330 हो गई है जिसमें 167 कोरोना को मात देते हुए पूरी तरह स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं।

जो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें सरायकेला प्रखंड से 15, आदित्यपुर और गम्हरिया से 05, पुलिस लाइन से 01, एसपी ऑफिस से 02 और  चांडिल से  04 शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिन  27 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है,उन संक्रमित  व्यक्ति में 18 पुरुष हैं। सबों की उम्र 13 से 60 साल के बीच है। सबों का 27 जुलाई को सैंपल कलेक्शन किया गया था। जिसमें 20 व्यक्ति का सैंपल 02 अगस्त को तथा 07 व्यक्ति का सैंपल 03-अगस्‍त को पॉजिटिव पाया गया।  जिले में जांच किए गए सैम्पल की संख्या (RTPCR /ट्रू नेट ) -  10523 निगेटिव पाए गए सैम्पल की संख्या- 9543 पॉजिटिव पाए गए सैंपल की संख्या- 330 संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या- 167 संक्रमण से मृत्यु - 04 जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या - 159 अप्राप्त परिणाम की संख्या  - 736 सोमवार को संग्रह की गई सैंपल की संख्या - 329 जिले में प्रखंड स्तरीय क्वॉरंटाइन सेंटर की संख्या  - 08

क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की संख्या (सभी) - 00

chat bot
आपका साथी