संदेह के आधार पर 20 टीन खाद्य तेल जब्त

जमशेदपुर से आई फूड इंस्पेक्टर दीपश्री श्रीवास्तव की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने शनिवार को शहर की कई दुकानों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन देने वाले कई दुकानों की भी जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:30 AM (IST)
संदेह के आधार पर 20 टीन खाद्य तेल जब्त
संदेह के आधार पर 20 टीन खाद्य तेल जब्त

संवाद सूत्र, चाकुलिया : जमशेदपुर से आई फूड इंस्पेक्टर दीपश्री श्रीवास्तव की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने शनिवार को शहर की कई दुकानों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन देने वाले कई दुकानों की भी जांच की। बिरसा चौक के समीप स्थित मिठाई दुकान कुंडू स्वीट्स की जांच के दौरान पाया गया कि दुकानदार के पास लाइसेंस तो है पर उसने इसे दीवार पर चिपकाया नहीं है। फूड इंस्पेक्टर ने दुकानदार को लाइसेंस को दुकान में सामने चिपकाने का आदेश दिया। साथ ही मिठाइयों के निर्माण में सिर्फ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एफएसएसएआइ से स्वीकृति प्राप्त कलर का प्रयोग करने का निर्देश दिया। दुकान में बनने वाली खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। जांच के बाद वापस लौटने के क्रम में धालभूमगढ़ चाकुलिया मार्ग पर फूड इंस्पेक्टर ने एक वाहन को शक के आधार पर रोका, जिसमें पश्चिम बंगाल की ओर से 20 टीन राइस ब्रान ऑयल लदा हुआ था। उन्होंने इसे जप्त करते हुए चाकुलिया थाना के सुपुर्द कर दिया। जांच टीम में शामिल पदाधिकारी सुमंत कुमार बागटी ने बताया कि तेल का नमूना प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया है। सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार : मुसाबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात छापामारी कर 10 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मुसाबनी नंबर 2 यूनियन कार्यालय के करीब सड़क किनारे शेड में बैठकर जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रणनीति तैयार कर छापामारी किया ।जिसमें जुआ खेलते 10 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जिसमें कुछ लोग मुसाबनी के थे और कुछ लोग घाटशिला के रहने वाले थे। जिनके विरुद्ध बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कांड की धारा जमानती होने के कारण पुलिस ने सभी आरोपितों को थाना से जमानत दे दी। इस छापामारी अभियान में पुलिस ने ताश की गड्डी, बीस हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन जप्त किया है। थाना प्रभारी राजा दिलावर ने कहा कि मुसाबनी थाना क्षेत्र में किसी भी अवैध कारोबार या गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है, साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का आमजन पालन करें। छापामारी अभियान में एसआई रंजन पासवान, एएसआई मृत्युंजय पांडेय, मोहिब हुसैन, भेष नंदन राय, अरविद सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी