Saraikela Coronavirus News Update : सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव, जाने ताजा हाल

Saraikela Coronavirus News Update. सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को और 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2869 तक पहुंच गई। जिले में अबतक 17 की मौत हुई है। वर्तमान में जिले में 375 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 08:35 AM (IST)
Saraikela Coronavirus News Update : सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव, जाने ताजा हाल
सरायकेला-खरसावां जिले में वर्तमान में 375 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

सरायकेला, जासं। Saraikela Coronavirus News Update सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को और 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2869 तक पहुंच गई। जिले में अब तक कुल कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या 2524 हो गई।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में बुधवार को सरायकेला प्रखंड से 05, गम्हरिया से 01, चांडिल 05, राजनगर से 01, नीमडीह 03, ईचागढ़ 02 और खरसावां 01 संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2869 तक पहुंच गई। जबकि मंगलवार तक कोरोना से जंग जीत कर 2524 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।

अबतक 17 लोगों की कोरोना से मौत

 जिले में अबतक 17 की मौत हुई है। वर्तमान में जिले में 375 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका टीएमएच व एमजीएम समेत सदर अस्पताल, मांगुडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कुचाई एवं चांडिल व नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी