Coronavirus Jamshedpur News Update : जमशेदपुर में फ‍िर मिले 179 कोरोना पॉजिटिव, 215 स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे

Coronavirus Jamshedpur News Update.पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी 179 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:19 PM (IST)
Coronavirus Jamshedpur News Update :  जमशेदपुर में फ‍िर मिले 179 कोरोना पॉजिटिव, 215 स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे
Coronavirus Jamshedpur News Update : जमशेदपुर में फ‍िर मिले 179 कोरोना पॉजिटिव, 215 स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे

जमशेदपुर, जेएनएन। पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी 179 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, सकून की बात रही कि 215 स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।

जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।  

अबतक मिले 3249 कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को  जो 179 कोरोना पॉजिटिव मिले इनमें जुगसलाई में एक ही परिवार के पांच लोग, मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप के छह जवान, गोलमुरी पुलिस लाइन के चार जवान, एमजीएम अस्पताल के तीन डॉक्टर, बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में एक ही परिवार के छह लोग, जुगसलाई स्थित महतो पाड़ा में एक ही परिवार के तीन, जुगसलाई स्थित नया बाजार में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव मिले। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3249 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

 349 संदिग्ध मरीजों का लिया गया नमूना 

पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को 349 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया। जिले से अब तक कुल 46833 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 39952 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 215 मरीज स्वस्थ होकर लौटे 

एमजीएम, मुसाबनी के कोविड वार्ड में भर्ती 215 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर बुधवार को छुट्टी दी गई। जिले में अब तक कुल 1476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 
chat bot
आपका साथी