दरकने लगी 17 सौ करोड़ की फोरलेन सड़क

एनएचएआइ विभाग द्वारा गालूडीह क्षेत्र के महुलिया से बहरागोड़ा तक 17 सौ करोड़ की लागत से बनाया गई फोरलेन सड़क महज 2 वर्षों में ही दरकने लगी है। घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर चौक से फुलपाल क्रॉसिग के बीच फोरलेन सड़क पर कई जगहों पर दरार दिख रही है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 06:30 AM (IST)
दरकने लगी 17 सौ करोड़ की फोरलेन सड़क
दरकने लगी 17 सौ करोड़ की फोरलेन सड़क

संवाद सूत्र, गालूडीह : एनएचएआइ विभाग द्वारा गालूडीह क्षेत्र के महुलिया से बहरागोड़ा तक 17 सौ करोड़ की लागत से बनाया गई फोरलेन सड़क महज 2 वर्षों में ही दरकने लगी है। घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर चौक से फुलपाल क्रॉसिग के बीच फोरलेन सड़क पर कई जगहों पर दरार दिख रही है। वहीं जगन्नाथपुर गांव के समीप झुरा पुलिया के बैरिग कोट में सड़क पर छड़ निकल चुका है, जिसके कारण सड़क पर गढ्डा हो गया है। मरम्मत के अभाव में बैरिग कोट गहरा हो गया है। नतीजतन कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। फोरलेन सड़क पर आई दरार को दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के अधिकारी अलकतरा व बालू डाल कर छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। फोरलेन सड़क की पुलिया पर लगे अधिकांश स्ट्रीट लाइट मरम्मत के अभाव में बंद हैं। हालांकि शुक्रवार को खराब स्ट्रीट लाइट का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। दिलीप बिल्डकॉन के मेंटेनेंस अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि फोरलेन सड़क के निर्माण गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया गया है। पीसीसी सड़क में दरार आना कोई बड़ी बात नहीं है, इसलिए ड्रिल कर लिक्विड केमिकल डाला जा रहा है। केमिकल को पानी से सुरक्षित रखने के लिए बालू डाला जा रहा है। पुलिया के बैरिग कोट का काम बारिश के बाद शुरू किया जाएगा। विधायक की पहल पर पाकुड़िया में लगा ट्रांसफार्मर : प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत पाकुड़िया गांव में विधायक समीर महंती की पहल पर 12 घंटे के भीतर ही बिजली विभाग ने 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया। शुक्रवार को ट्रांसफर गांव में आते ही लोगों ने राहत की सांस ली। विदित हो कि 2 दिन पहले ही पाकुरिया का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसकी सूचना गुरुवार को ग्रामीणों ने विधायक को मोबाइल पर दी। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को अविलंब नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने को कहा। जिसके बाद विभाग ने शुक्रवार को ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया। ट्रांसफार्मर लगने के मौके पर गांव के सपन महतो, गौतम महतो, विनय महतो, अमूल्य महतो, असीम महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी