कार बाजार गुलजार, नेक्सन 15 व थार में 48 हफ्ता की वेटिग

कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो चली है तो दूसरी ओर कार बाजार गुलजार हो चला है। मांग की स्थिति यह है कि नेक्सन थार डिजायर अर्टिगो जैसी कारों पर जबदस्त वेटिग देखी जा रही है। नेक्सन के कार में आठ से 15 सप्ताह थार में 4

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:34 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:34 AM (IST)
कार बाजार गुलजार, नेक्सन 15 व थार में 48 हफ्ता की वेटिग
कार बाजार गुलजार, नेक्सन 15 व थार में 48 हफ्ता की वेटिग

जासं, जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो चली है तो दूसरी ओर कार बाजार गुलजार हो चला है। मांग की स्थिति यह है कि नेक्सन, थार, डिजायर, अर्टिगो जैसी कारों पर जबदस्त वेटिग देखी जा रही है। नेक्सन के कार में आठ से 15 सप्ताह, थार में 48 सप्ताह जबकि मारुति के कई मॉडल पर आठ से 10 सप्ताह की वेटिग देखी जा रही है। कोविड 19 के बाद से कार की डिमांड बढ़ी है।

सेमी कंडक्टर के कारण डिलीवरी कम

वैश्विक बाजार में इस साल से सेमी कंडक्टर की कमी देखी जा रही है। इसके कारण वाहन निर्माता कंपनियां पूर्व की तरह उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण बाजार में वाहनों की वेटिग बढ़ती जा रही है। सेमी कंडक्टर ही कार के ऑटोमैटिक सिस्टम को संचालित करता है।

ऑल्टो व पंच बजट वाली कार, सबसे ज्यादा पसंदीदा

धनतेरस बाजार में मध्यम वर्ग परिवार के लिए ऑल्टो और पंच को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जो परिवार पहली बार कार लेते हैं वे इन कारों को ही लेना पसंद करते हैं।

सभी वाहनों के एक्स शोरूम प्राइस

होंडा अमेज ::

अमेज (पेट्रोल) : 6.32 लाख से 9.09 लाख

अमेज (डीजल) : 8.66 लाख से 11.19 लाख

ऑफर :

-18 हजार रुपये तक की छूट

-4000 रुपये की कॉरपोरेट छूट

-पहले से होंडा कस्टमर को 5000 रुपये की छूट

-9000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

-----------

डब्ल्यूआर-वी

डब्ल्यूआर-वी (पेट्रोल) : 8.93 लाख से 10.11 लाख रुपये

डब्ल्यूआर-वी (डीजल) : 10.96 लाख से 12.04 लाख रुपये ऑफर

-40,158 रुपये तक की छूट

-पेट्रोल वर्जन की कार पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट या 12 हजार रुपये की एक्ससरीज।

-4000 रुपये का कॉरपोरेट छूट

-पहले से होंडा कस्टमर को नई कार खरीदने पर 5000 रुपये की छूट

-9000 रुपये की एक्सचेंज ऑफर

-10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस

---------

होंडा सिटी :::

होंडा सिटी (पेट्रोल) : 11.16 लाख से 14.97 लाख रुपये

होंडा सिटी (डीजल) : 12.76 लाख से 15.17 लाख रुपये ऑफर :

-53 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट

-पेट्रोल वर्जन पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट या 21,500 रुपये की एक्ससरीज।

-8000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट

-पहले से होंडा के कस्टमर होने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट।

-9000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

-10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस।

होडा जैज

होंडा जैज (पेट्रोल) : 7.71 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक ऑफर :

-15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट

-4000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट

-5000 रुपये तक की छूट पहले से होंडा का कस्टमर होने पर

-9000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

-10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस।

धनतेरस के लिए अब तक 45 गाडियों की प्री बुकिग हो चुकी है। उम्मीद है कि पूजा नजदीक आने पर कस्टमर की संख्या और बढ़ेगी।

-कुमार राव, सेल्स ऑफिसर, ग्रेस होंडा

chat bot
आपका साथी