बारिश के कारण 13 ट्रेन सांतरागाछी से होगी रवाना, चार का समय बदला

हावड़ा में हो रही तेज बारिश का असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 13 ट्रेनों का संचालन पहली अगस्त रविवार को हावड़ा के बजाए सांतरागाछी से करेगी। जबकि चार ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:02 PM (IST)
बारिश के कारण 13 ट्रेन सांतरागाछी से होगी रवाना, चार का समय बदला
चार ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। हावड़ा में हो रही तेज बारिश का असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे 13 ट्रेनों का संचालन पहली अगस्त रविवार को हावड़ा के बजाए सांतरागाछी से करेगा। जबकि चार ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों का समय बदला, सांतरागाछी से चलेंगी

-02245 हावडा-यशवंतपुर सांतरागाछी से सुबह 10:50 बजे के बजाए सांतरागाछी से दोपहर 12 बजे।

-08645 हावडा-हैदराबाद सांतरागाछी से सुबह 11:30 बजे के बजाए सांतरागाछी से दोपहर 12:30 बजे।

-02703 हावड़ा-भुवनेश्वर सांतरागाछी से दोपहर 01:25 बजे के बजाए सांतरागाछी से दोपहर 03:10 बजे।

-02260 हावडा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल दोपहर 02:05 बजे के बजाए सांतरागाछी से दोपहर 03:15 बजे।

सांतरागाछी तक जाएंगी ये ट्रेन

02259 मुंबई सीएसटीएम से हावडा स्पेशल।

02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल

08646 हैदराबाद-हावड़ा स्पेशल

02101 लोकमान्य तिलक हावडा स्पेशल

02279 पुणे हावडा स्पेशल

08012 आद्रा हावड़ा स्पेशल

02803 रांची हावडा स्पेशल

02809 मुंबई सीएसटी हावडा स्पेशल

02838 पुणे हावडा स्पेशल।

खड़गपुर तक चलेंगे दो ट्रेन

भारी बारिश के कारण हावडा और टिकियापाड़ा के रेलवे ट्रैक पर काफी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दो ट्रेन हावड़ा के बजाए खडगपुर में भी जाकर समाप्त हो जाएंगी। इसमें 02228 पुरुलिया हावडा स्पेशल और 02074 भुवनेश्वर हावडा स्पेशल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी