लाटरी के तीन कारोबारियों को भेजा गया जेल

पूर्वी सिंहभूम जिला क्यूआरटी टीम ने मंगलवार को सुभाष चौक स्थित मुख्य बाजार में अवैध लाटरी के खिलाफ छापेमारी की थी। गालूडीह पुलिस ने लाटरी कारोबारी विमल अग्रवाल मोहम्मद नसीम व राजू शेखर के खिलाफ जिला क्यूआरटी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इधर बुधवार को अवैध रूप से लाटरी बिक्री करने के आरोप में विमल अग्रवाल मोहम्मद नसीम व राजू शेखर को घाटशिला न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:10 AM (IST)
लाटरी के तीन कारोबारियों को भेजा गया जेल
लाटरी के तीन कारोबारियों को भेजा गया जेल

संवाद सूत्र, गालूडीह : पूर्वी सिंहभूम जिला क्यूआरटी टीम ने मंगलवार को सुभाष चौक स्थित मुख्य बाजार में अवैध लाटरी के खिलाफ छापेमारी की थी। गालूडीह पुलिस ने लाटरी कारोबारी विमल अग्रवाल, मोहम्मद नसीम व राजू शेखर के खिलाफ जिला क्यूआरटी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इधर, बुधवार को अवैध रूप से लाटरी बिक्री करने के आरोप में विमल अग्रवाल, मोहम्मद नसीम व राजू शेखर को घाटशिला न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने बताया कि जब्ती सूची के अनुसार, आरोपितों के घर से लगभग पांच लाख नकद व लगभग 2.50 लाख रुपये के लाटरी टिकट बरामद किए गए हैं। अवैध रूप से लाटरी बिक्री के कारोबार में लगभग 15-20 लोगों के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं। इनमें कई अज्ञात भी शामिल हैं। सभी को जेल भेजा जाएगा। कहा, क्षेत्र में अवैध रूप से लाटरी सप्लाई व बिक्री करने का रैकेट संचालित है। इस रैकेट में शामिल सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लाटरी विक्रेता भूमिगत, गालूडीह में सन्नाटा : गालूडीह क्षेत्र में अवैध रूप से लाटरी सप्लाई व बिक्री के खिलाफ मंगलवार को की गई छापेमारी के बाद गालूडीह समेत अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में लाटरी विक्रेताओं के बीच हड़कंप है। अधिकांश लाटरी विक्रेता भूमिगत हो गए हैं। छापेमारी की आशंका से सभी विक्रेता घर से फरार हो गए हैं। गालूडीह मुख्य बाजार व आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा छाया है। लाटरी के इस अवैध कारोबार में क्षेत्र के 20-25 लोग जुड़े हुए हैं। बुधवार को लाटरी बिक्री स्थल पर चहल-पहल भी नहीं थी।

chat bot
आपका साथी