प्रशासनिक शिविर में आए 1010 आवेदन

प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत में शनिवार को आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने आवेदन जमा कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:30 AM (IST)
प्रशासनिक शिविर में आए 1010 आवेदन
प्रशासनिक शिविर में आए 1010 आवेदन

संसू, चाकुलिया : प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत में शनिवार को आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने आवेदन जमा कराया। इसमें प्रधानमंत्री आवास के लिए 116, वैक्सीन के लिए 52, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 123, नए राशन कार्ड के लिए 38, कार्ड सरेंडर करने के लिए 8, धोती लुंगी साड़ी योजना के लिए 423, पेंशन के लिए 54 तथा कंबल के लिए 171 लोग शिविर में पहुंचे। कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे विधायक समीर महंती एवं जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो ने लाभुकों के बीच कंबल वस्त्र आदि का वितरण किया। इस दौरान फूलो झानो योजना के तहत 3 महिलाओं को स्वीकृति पत्र दी गई। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर उनकी सुविधा के लिए लगाया जा रहा है। इसका भरपूर लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं का समाधान करें। शिविर में बीडीओ देवलाल उरांव, कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साहू, जेएसएलपीएस की बीपीएम सुमी मार्डी, झामुमो नेता घनश्याम महतो आदि उपस्थित थे। काशिदा पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर में आए 1102 आवेदन : घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बीडीओ ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत झारखंड सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ संबंधित क्षेत्रों में लाकर एक साथ दिया जाना है। सभी विभागों की योजनाओं को स्टाल लगा कर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए समस्याओं का निराकरण शिविर में ही शत प्रतिशत किया जाएगा। शिविर में अंचल अधिकारी राजीव कुमार, जिला परिषद देवयानी मुर्मू, झायुमो जिला उपाध्यक्ष काजल डॉन समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

शिविर में विभिन्न विभागों में आए आवेदन 1. पेंशन : 235

2. स्वास्थ्य एवं वैक्सीनेशन : 79

3. राशन कार्ड : 153

4. ई-श्रम : 30

5. केसीसी : 8

6. पीएम आवास : 208

7. सेवा का गारंटी अधिनियम : 48

8. कोविड वैक्सीनेशन : 75

9. स्वास्थ्य विभाग : 190

10. आजीविका : 149।

chat bot
आपका साथी