कोरोना में बेहतर कार्य करनेवाले जेपी यादव समेत 10 कर्मचारी सम्मानित

Award for performed well in Corona Era.कोरोना महामारी के दौरान लगातार बेहतर काम करनेवाले जुगसलाई नगर परिषद के विशेष कार्य पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव समेत 10 कर्मचारियों व पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:56 PM (IST)
कोरोना में बेहतर कार्य करनेवाले जेपी यादव समेत 10 कर्मचारी सम्मानित
जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव समेत 10 लोगों को किया गया सम्मानित।

जमशेदपुर, जासं।  कोरोना महामारी के दौरान लगातार बेहतर काम करनेवाले जुगसलाई नगर परिषद के विशेष कार्य पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव समेत 10 कर्मचारियों व पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गोपाल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान द‍िया। 

प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद बातचीत करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को क्वारंटाइन करने, लोगों को समय पर खाने-पीने और दवाई कें इंतजाम करने, लोगों को घर तक पहुंचाने का इंतजाम समय पर सेनेटाइजेशन, अलग-अलग बायोमेडिकल वेस्ट संग्रहण आदि बेहतरीन कार्य करने के लिए कर्मचारियों को यह सम्मान मिला। उन्होंने बताया कि यह सम्मान पाकर कर्मचारी एवं पदाधिकारी दोगुने उत्साह के साथ अपने काम में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि इसका फायदा जुगसलाई वासियों को दिखने भी लगा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में जुगसलाई को कम जनसंख्या वाले शहरों में नंबर वन लाने की दिशा में पूरी टीम काम कर रही है।

इन्‍हें किया गया सम्‍मानित

सम्मानित हाेने वाले लोगों में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, नगर मिशन प्रबंधक ग्लेनिश मिंज, कनिय अभियंता संजय कुमार सिंह, जलालुद्दीन अंसारी, मुकेश कुमार मोदी, प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी कर वसुलक हितनरायान सिंह, सुधीर कुमार सिंह, लेखा पाल राजीव रंजन सिंह, प्रभारी लाइट इन्स्पेक्टर प्रसेन्नजीत दास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी