198 शिक्षिकाओं ने किया बैलेट से मतदान

विधानसभा निर्वाचन कार्य में सदर विधानसभा में चुनाव डयूटी में लगाई गई 198 महिल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:47 PM (IST)
198 शिक्षिकाओं ने किया बैलेट से मतदान
198 शिक्षिकाओं ने किया बैलेट से मतदान

संस, हजारीबाग : विधानसभा निर्वाचन कार्य में सदर विधानसभा में चुनाव डयूटी में लगाई गई 198 महिला शिक्षिकाओं ने रविवार को जिला स्कूल परिसर में मतदान किया। प्रपत्र 12 के तहत सभी शिक्षक बारी बारी से अपने अपने मत को बैलेट में देकर बक्सा में डाल दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी की अध्यक्षता में बैलेट पेपर से मतदान कार्य संपन्न हुआ। दिन के एक बजे मतदान शुरु हुआ और चार बजे तक चला। जिला स्कूल परिसर में मतदान करने वाली सभी 198 शिक्षिकाओं की डयूटी बूथ पर एप्प स्कैन और पिक बूथ पर काम करने का जिम्मा मिला है। रविवार को चुरचू और सदर प्रखंड के लोगों का प्रशिक्षण के बाद मतदान के लिए कहा गया। पूरी तरह उत्साहित महिलाओं न अपने अपने पंसद के उम्मीदवारों को वोट दिया। हालांकि बैलेट मतदान के दौरान उस तरह का उमंग नहीं देखा गया, जो बूथ पर मतदान करने में होता है।

chat bot
आपका साथी