घर से प्रतिबंधित मांस बरामद, दो को जेल

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) बरही थाना अंतर्गत धनवार ग्राम निवासी मो. अफजल उर्फ बुदल के घर की छापेमारी कर दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:14 PM (IST)
घर से प्रतिबंधित मांस बरामद, दो को जेल
घर से प्रतिबंधित मांस बरामद, दो को जेल

संवाद सूत्र, बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत धनवार ग्राम निवासी मो. अफजल उर्फ बुदल के घर में बरही थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दो अलग-अलग कमरों से करीब ढाई क्विटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया जाता है कि गांव के किसी व्यक्ति ने एसपी व बरही डीएसपी को दूरभाष पर सूचना दी कि धनवार निवासी मो. अफजल उर्फ बुदल के घर में गोकशी की जा रही है। सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में बरही थाने की पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि रात्रि में जब पुलिस उक्त घर में छापेमारी करने पहुंची तो एक महिला ने पहले इसका विरोध करते हुए घर का कमरा खोलने से इंकार किया। कितु पुलिस ने जब दबाव बनाया तब उसने कमरा खोला। घर के अंदर दो कमरों में करीब ढाई क्विटल प्रतिबंधित मांस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि मौके पर इस गोरखधंधे में संलिप्त बरही के माधोपुर निवासी जमील अंसारी का पुत्र एहसान अंसारी व मकबूल अंसारी का पुत्र हसमूल अंसारी को धर दबोचा गया। गिरफ्त में आए दोनों युवकों का कोरोना जांच करवाने के बाद शनिवार को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं बरामद मांस का सैंपल रांची प्रयोगशाला भेजा गया । छापामारी दल में मुख्य रूप से एसआइ घनश्याम कुमार, एसआई सौरभ कुमार अहूजा, चौकीदार महादेव यादव एवं पुलिस बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी