एक किलोमीटर के फासले में दो हादसे, एक महिला समेत दो की मौत

संवाद सहयोगी हजारीबाग एनएच 33 स्थित सदर प्रखंड के मासीपीढ़ी चौक व कोनार पंप के समीप हुए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:39 PM (IST)
एक किलोमीटर के फासले में दो हादसे, एक महिला समेत दो की मौत
एक किलोमीटर के फासले में दो हादसे, एक महिला समेत दो की मौत

संवाद सहयोगी, हजारीबाग: एनएच 33 स्थित सदर प्रखंड के मासीपीढ़ी चौक व कोनार पंप के समीप हुए दो दर्दनाक सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो युवक की मौत हो गई। पहली घटना सुबह करीब दस बजे एवं दूसरी घटना दिन के 11 बजे हुई। एक किलोमीटर के फासले में एक हीं सड़क पर हुई दो सड़क दुर्घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया। कोनार पंप के समीप रामगढ़ पतरातू निवासी संदीप सिंह की मौत ट्रैलर संख्या एलएन 01 एन - 8231 के चपेट में आने से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल से हजारीबाग आ रहे संदीप कोनार पंप के समीप ब्रेकर पाकर आगे बढ़ने के दौरान अनियंत्रित हो गए और ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गए। अचानक हुई इस घटना में चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। इस दौरान शव वाहन के साथ करीब 10 मीटर दूर तक घसीटता चला गया। मौके पर हीं संदीप की मौत हो गयी, वहीं चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय में कार्य करते थे। सूचना मिलने पर विधायक अस्पताल पहुंचे। परिजनों को मुश्किल घड़ी में हिम्मत दी। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जबतक पुलिस जाम को हटाती और सड़क खाली कराती तबतक इसी सड़क पर एक किलोमीटर पीछे एक ट्रैक्टर द्वारा स्कूटी सवार महिला को अपने चपेट में लेने की खबर आयी। जबतक पुलिस पहुंचती मौके पर हीं 55 वर्षीय बंसती देवी पति प्रेम राम का मौके पर मौत हो चुकी थी। वहीं इस घटना में एक अन्य स्कूटी जेएच 24 ई 1187 के चालक बाल बाल बच गया। उसे हल्की चोट लगी। जानकारी के मुताबिक महिला अपने एक रिश्तेदार के घर हरहद अपने गांव तुरांग पौता से आ रही थी। मासीपीढ़ी चौक पर हरहद जाने के लिए मुड़ने के दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ गयी। ट्रैक्टर संख्या जेएच 02 एएस- 8350 को पुलिस ने जब्त कर दिया है। ट्रैक्टर पर बालू लदा है और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। संदीप घर के इकलौते संतान थे और उनका एक तीन माह का बेटा है। इस बाबत मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मासीपीढ़ी चौक पर यह दूसरी घटना एक साल के दौरान हुई।

chat bot
आपका साथी